मुंबई : बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब रही 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल की कहानी लिखने की ज़िम्मेदारी अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ले ली है। यह जानकारी ख़ुद फिल्मकार फ़रहा ख़ान ने दी है।
फ़रहा के अनुसार फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाने वाले अभिषेक ने उनसे सीक्वल बनाने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट लिखने की ज़िम्मेदारी अभिषेक को ही दे दी।
कल्कि कोचलिन अभिनीत फ़िल्म 'मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ' की स्क्रीनिंग के मौके पर फ़रहा ने कहा कि अभिषेक को 'हैप्पी न्यू ईयर' के सीक्वल लिखने की ज़िम्मेदारी दी गई है, अगर स्क्रिप्ट पसंद आई तो फ़िल्म के सीक्वल पर काम शुरू होगा।
फ़रहा सीक्वल का भी निर्देशन करेंगी। फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी। इसमें शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के अलावा, दीपिका पादुकोण, बमन ईरानी, विवान शाह और सोनू सूद भी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं