
अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर की पत्नी ऐश्वर्या की तारीफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
16वीं बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं ऐश्वर्या.
अभिषेक बच्चन को पसंद आया ऐश्वर्या का कान लुक.
सोशल मीडिया पर साझा की पत्नी की दो तस्वीरें.
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के कान लुक की दो तस्वीरें साझा की हैं. दोनों ही फोटोज के साथ उन्होंने क्यूट कैप्शन भी लिखा है.
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक ने ऐश्वर्या की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हो. कई मौकों पर वे पत्नी की फोटोज पोस्ट करते हैं. बर्थडे, एनिवर्सरी के अलावा पार्टी इवेंट की तस्वीरें भी अभिषेक पोस्ट कर चुके हैं. बता दें, कुछ न कहो (2003) ढाई अक्षर प्रेम के (2000), गुरू (2007) जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की हुई थी. जोड़ी की बेटी आराध्या का जन्म मार्च 2012 में हुआ. आराध्या अब 5 साल की हो चुकी हैं.
बताते चलें कि, ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल में 16वीं बार हिस्सा ले रही हैं. 2002 में पहली बार उन्होंने इसके रेड कारपेट पर वॉक किया था. ऐश्वर्या यहां कॉस्मेटिक ब्रांड लॉरियाल पेरिस का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हैं. ऐश्वर्या इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए अपनी 5 साल की बेटी आराध्या के साथ आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं