विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2016

'सरकार 3' में नहीं होंगे अभिषेक-ऐश्वर्या, 26 अगस्त को जारी होगी फिल्म की पहली झलक

'सरकार 3' में नहीं होंगे अभिषेक-ऐश्वर्या, 26 अगस्त को जारी होगी फिल्म की पहली झलक
सरकार 3 का हिस्सा नहीं होंगे अभिषेक-ऐश्वर्या. (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने कहा है कि 'सरकार' के तीसरे भाग में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन नहीं होंगे। फिल्म के दूसरे भाग 'सरकार राज' में वे दोनों थे। राम गोपाल वर्मा ने बताया कि फिल्म की पहली झलक वह 26 अगस्त को जारी करेंगे।

निर्देशक ने ट्वीट किया, 'सरकार-3 की पहली झलक 26 अगस्त को... कहानी के मुताबिक अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ही इसका हिस्सा नहीं होंगे।'
 
उन्होंने आगे लिखा, ''सरकार-3' पहली दोनों फिल्मों से कई अधिक रोमांचक होगी..फिल्म के अन्य कलाकारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी..।'
 
'सरकार' श्रृंखला का पहला भाग 2005 में रिलीज हुआ था जिसमें अमिताभ बच्चन थे। बिग बी के आगामी थ्रिलर में होने या न होने की अभी कोई जानकारी नहीं है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राम गोपाल वर्मा, सरकार, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सरकार 3, Ram Gopal Varma, Sarkar3, Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan, Amitabh Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com