विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2013

खोई पालतू बिल्ली वापस पाकर खुश हैं एबी क्राउच

खोई पालतू बिल्ली वापस पाकर खुश हैं एबी क्राउच
सभी चित्र स्पोर्ट्स इल्युस्ट्रेटेड से साभार
ब्रिटिश लॉन्जरी व कैटवॉक मॉडल तथा टीवी प्रेजेन्टर एबी क्राउच ने बिल्ली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिस पर लिखा है, "वह सुरक्षित और अच्छी मिली... मैं खुश हूं... आप की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद..."
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: ब्रिटिश लॉन्जरी व कैटवॉक मॉडल तथा टीवी प्रेजेन्टर एबी क्राउच (Abbey Crouch) कुछ दिन पहले खोई अपनी पालतू बिल्ली मैगी (Maggie) को वापस पाकर काफी खुश हैं।

वेबसाइट डेलीमेल.को.यूके (dailymail.co.uk) के मुताबिक, फुटबॉलर पीटर क्राउच (Peter Crouch) की 27-वर्षीय पत्नी एबी क्राउच को उनकी बिल्ली उनके घर से काफी दूर मिली, और उसके बाद एबी क्राउच ने अपनी बिल्ली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।

इस तस्वीर का शीर्षक है - "मेरे घर से मीलों दूर कैमडेन (Camden) में मैगी सुरक्षित और अच्छी मिली... मैं बहुत खुश हूं... आप की प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद..." एबी क्राउच ने अपनी बिल्ली को ढूंढने के लिए एनिमल सर्च ब्रिटेन की मदद ली थी।

एबी क्राउच ने अपने प्रशंसको से कहा कि अगर कभी उनका पालतू जानवर खो जाता है तो वे भी इस संगठन की मदद लें। उन्होंने लिखा, "जिस किसी ने अपना पालतू जानवर खोया है, वह उसे खोजने में मदद के लिए एनिमल सर्च यूके में पंजीकरण कराएं... मेरे लिए तो यह नुस्खा काम कर गया..."

सभी चित्र स्पोर्ट्स इल्युस्ट्रेटेड से साभार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एबी क्राउच, ब्रिटिश मॉडल, लॉन्जरी मॉडल, कैटवॉक मॉडल, एबी क्राउच की बिल्ली, पीटर क्राउच, Abbey Crouch, Peter Crouch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com