विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2015

तस्वीर ट्वीट कर आमिर खान ने शुरू किया ‘दंगल’

तस्वीर ट्वीट कर आमिर खान ने शुरू किया ‘दंगल’
फोटो आमिर खान के ट्विटर अकाउंट से ली गई है
मुंबई: जब से आमिर खान की फिल्म 'दंगल' की घोषणा हुई है तभी से फिल्म सुर्ख़ियों में है, क्योंकि आमिर खान इस फिल्म का हिस्सा हैं और तो और, आमिर खान भी सुर्खियां बटोरने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते और मौक़ा मिलते ही आमिर ने अपनी फ़िल्म 'दंगल' का एक लुक ट्वीट कर दिया। सोशल मीडिया पर आमिर द्वारा ट्वीट की गई 'दंगल' की ये तस्वीर खूब घूम रही है जिसमें ऊपर लिखा है 'आज से दंगल शुरू'। फ़िल्म की शूटिंग आज से पंजाब के लुधियाना ज़िले में शुरू हो चुकी है शायद इसी लिए आमिर की इस तस्वीर पर लिखा है आज से दंगल शुरू।

इस शूटिंग के लिए आमिर पिछले ही हफ़्ते लुधियाना पहुंच चुके हैं, जहां करीब 2 महीने की शूटिंग लुधियाना के अलग अलग गांव में होनी हैं। आमिर इस फ़िल्म में पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं, जिसने अपनी 2 बेटियों को अखाड़े में उतारा और देश का नाम रोशन किया। आमिर ने इस भूमिका के लिए करीब 30 किलो वज़न भी बढ़ाया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्वीट, आमिर खान, दंगल, बॉलीवुड, मूवी, Tweet, Aamir Khan, Dangal, Bollywood, Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com