विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2015

आमिर खान दांगो में करेंगे 'दंगल' की शूटिंग, धर्मेंद्र हुए बहुत खुश

आमिर खान दांगो में करेंगे 'दंगल' की शूटिंग, धर्मेंद्र हुए बहुत खुश
आमिर खान की 'दंगल' का पोस्टर
पिछले कुछ हफ्तों से पहलवान के भेस में आमिर खान लुधियाना और चंडीगढ़ के गांव में फिल्म 'दंगल' की शूटिंग कर रहे हैं और इसी फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर जा रहे हैं अभिनेता धर्मेन्द्र के गांव।

धर्मेंद्र के गांव दांगो में करेंगे शूटिंग
धर्मेन्द्र लुधियाना जिले के पखोवाल तहसील के पास गांव दांगो के रहने वाले हैं, जहां आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' का कुछ हिस्सा शूट करेंगे। इस गांव के बारे में जैसे ही आमिर को पता चला कि धर्मेन्द्र इसी गांव के रहने वाले हैं तो उन्होंने फ़ौरन धर्मेन्द्र को फोन किया और अपनी फिल्म की शूटिंग के बारे में बताया।

धर्मेंद्र को पता चला तो वह बहुत खुश हुए
आमिर अपनी फिल्म की शूटिंग दांगो में कर रहे हैं यह जानकर धर्मेन्द्र बहुत खुश हुए और काफ़ी देर तक दोनों ने फोन पर एक-दूसरे से बात की। धर्मेन्द्र ने आमिर को बधाई दी और फिल्म की सफलता के लिए आमिर को शुभकामनाएं भी दी।

धर्मेंद्र के लिए करेंगे खास शो का आयोजन
आमिर ने धर्मेन्द्र से वादा भी किया है कि फिल्म 'दंगल' के पूरी होने के बाद वह धर्मेन्द्र के लिए एक खास शो का आयोजन करेंगे और धर्मेन्द्र को फिल्म दिखाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धर्मेंद्र, दंगल, दांगो, आमिर खान, धर्मेंद्र के गांव में शूटिंग, Aamir Khan, Dharmendra, Dangal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com