
दोनों बेटों आजाद और जुनैद के साथ आमिर खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'फादर्स डे' पर आमिर ने साझा की फैमिली की अनदेखी तस्वीरें
दोनों बेटों के साथ जिम में वर्कआउट करते दिखे आमिर खान
पिता ताहिर हुसैन के साथ आमिर ने शेयर की बचपन की फोटो
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 18, 2017आमिर खान ने ट्विटर पर अपने तीनों बच्चों के साथ तस्वीर साझा की है. पहली तस्वीर में वे बेटे आजाद राव और पत्नी किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं. एक सेल्फी में आमिर खान और बेटी इरा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. आमिर द्वारा साझा की एक खास तस्वीर में वे दोनों बेटों के साथ जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं. फोटो में आमिर खान, जुनैद खान और नन्हे नवाब आजाद खान ने डम्बल्स उठा रखे हैं.
बताते चलें कि, आमिर खान के तीन बच्चें हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से बेटा जुनैद खान (22) और बेटी इरा (17), जबकि दूसरे पत्नी किरण राव से बेटा आजाद राव खान (5). आमिर ने भले ही दो शादियां की हों, लेकिन इनके परिवार के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. आमिर खान को अक्सर दोनों पत्नियों के साथ देखा गया है. पार्टीज या किसी त्यौहार के मौके पर वे किरण राव और पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ देखे जा चुके हैं.
And me and my dad... pic.twitter.com/WNbMUflGgG
— Aamir Khan (@aamir_khan) June 18, 2017
फादर्स डे के मौके पर आमिर खान अपने पिता और फिल्ममेकर ताहिर हुसैन को याद करना नहीं भूले. उन्होंने पिता के साथ एक बचपन की एक खास तस्वीर साझा की है. कैप्शन में लिखा, "और ये मैं मेरे पिता के साथ."
बता दें, इन दिनों आमिर माल्टा में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नजर आएंगे.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं