राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर में सुपरस्टार आमिर खान निर्वस्त्र नजर आए हैं। 49 वर्षीय अभिनेता ने रात अपने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया।
इस पोस्टर में आमिर एक बड़ा-सा रेडियो लेकर अपने शील की रक्षा करते नजर आ रहे हैं। एक रेलवे ट्रैक पर नंगे टहल रहे हैं।
आमिर ने ट्वीट किया है कि आप क्या सोच रहे हैं। मुझे जल्दी से बताएं। मेरे पेट में गुदगुदी हो रही है।
फिल्म में अपने शक्ल-सूरत के साथ प्रयोग करने वाले व्यक्ति के तौर पर जाने जाने वाले ‘धूम 3’ स्टार साढ़ तीन दशक से अधिक के करियर के दौरान पहली बार निर्वस्त्र हुए हैं। आमिर खान ने ‘3 इडियट’ के बाद दूसरी बार हिरानी के साथ काम किया है।
‘पीके’ में आमिर खान के आलावा अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। यह फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं