विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2013

आमिर खान ने सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया 'धूम-3' का गाना

आमिर खान ने सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया 'धूम-3' का गाना
मुंबई:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक अभिनेता आमिर खान ने कहा कि यह क्रिकेटर भारत के सामूहिक गर्व का मूर्त रूप है और उनका संन्यास प्रशंसकों के लिए खालीपन पैदा करेगा।

अपनी मार्केटिंग निपुणता के लिए मशहूर आमिर ने क्रिकेट सितारे सचिन पर एक विशेष गाना समर्पित कर अपनी फिल्म 'धूम 3' के प्रचार के लिए इस बार भी एक बेहद नया तरीका अपनाया है। 'धूम 3' के दल ने 'धूम' शृंखला की फिल्मों का शीषर्क गीत 'धूम मचाले...' सचिन को समर्पित किया है।

आमिर ने एक बयान जारी कर कहा, सचिन भारत के सामूहिक गर्व का मूर्त रूप हैं। उन्होंने हमें प्रेरणा और आशा प्रदान की है और हमें खुद पर गर्व महसूस कराया है। उनका संन्यास हम सभी के भीतर एक खाली जगह छोड़ जाएगा। लेकिन आज हमें एक क्रिकेटर के तौर पर, एक इंसान के तौर पर और एक आइकन के तौर पर उनकी इस शानदार पारी का जश्न मनाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, धूम-3, Sachin Tendulkar, Aamir Khan, Sachin Tendulkar Retirement, Dhoom-3