विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

यश राज के नए हीरो आदर जैन खुद चाहते हैं अपनी सफलता-असफलता का क्रेडिट

कपूर खानदान के नए चिराग आदर जैन का कहना है, 'हम सभी चीजों पर चर्चा करते हैं लेकिन फिल्मों पर नहीं.'

यश राज के नए हीरो आदर जैन खुद चाहते हैं अपनी सफलता-असफलता का क्रेडिट
नई दिल्‍ली: महान अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के नाती नवोदित आदर जैन ने बताया कि वह अभिनय को लेकर अपने परिजनों से सुझाव नहीं लेते क्योंकि वह अपनी सफलता और असफलता का श्रेय खुद लेना चाहते हैं. परिजनों से सलाह लेने के बारे में पूछे जाने पर आदर ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "हम घर में फिल्मों पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं करते.' उन्होंने कहा, 'हम सभी चीजों पर चर्चा करते हैं लेकिन फिल्मों पर नहीं. हम खानपान, छुट्टियों और परंपरा पर बातचीत करते हैं. हम एक-दूसरे के काम की प्रशंसा करते हैं लेकिन हमें काम को घर पर लाना पसंद नहीं है.'

यह भी पढ़ें: कॉपीराइट को लेकर अक्षय कुमार की 'टॉयलेट...' से 'गुटरुं गुटरगूं' की जंग

उन्होंने कहा, 'जब मैंने कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की तो मैंने अपने माता-पिता को शुरुआत में ही कह दिया था कि मुझे आपका और सभी का आशीर्वाद चाहिए क्योंकि मैं अपना रास्ता खुद बनाना चाहता हूं और सफलता और असफलता का श्रेय खुद लेना चाहता हूं.'
 
 

Partner in Crime.. @anyasinghofficial @qaidiband #IamIndia

A post shared by Aadar Jain (@aadarjain) on


राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे आदर ने कहा, 'अंत में मुझे पता होगा कि यह मेरा निर्णय था.' बता दें कि आदर जैन जल्‍द ही यश राज बैनर तले फिल्‍म 'कैदी बंद' से बड़े पर्दे पर शुरुआत करने जा रहे हैं. हाल ही में अपने एक दूसरे इंटरव्‍यू में अपनी पहली फिल्‍म के बारे में आदर ने कहा, 'मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात पर गर्व है कि फिल्म का ट्रेलर आखिरकार जारी हो गया और मेरे परिवार के लोगों, दोस्त, मेरे स्कूल के शिक्षक मुझे फोन कर कह रहे हैं कि 'तुमने बहुत शानदार काम किया है' और उन्हें मुझ पर गर्व है.'

यह भी पढ़ें: अनुष्‍का शर्मा से बोले शाहरुख खान, ' कमरिया करे लपालप लॉलीपॉप लागेलू'

बताते चलें कि हाल ही में  रणबीर कपूर ने अपने कजिन आदर को और अनुष्‍का शर्मा अन्‍या को लॉन्‍च किया था. इतने बड़े बैनर की फिल्म से लांच होने के बारे में पूछे जाने पर आदर ने कहा कि उनके लिए यह सपना सच होने जैसा है, उनके लिए इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. हबीब फैसल द्वारा निर्देशित 'कैदी बैंड' 25 अगस्त को रिलीज होगी.

VIDEO: Movie Review: इतिहास और देशभक्ति की कहानी कहती 'राग देश'



(इनपुट आईएएनएस से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com