विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

इस साल फ्रीडा पिंटो की एक शानदार फिल्म आने वाली है, कहा- 'मेरे लिए कहानी जरूरी है'

इस साल फ्रीडा पिंटो की एक शानदार फिल्म आने वाली है, कहा- 'मेरे लिए कहानी जरूरी है'
फ्रीडा पिंटो (फाइल फोटो)
मुंबई: ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के साथ मशहूर हुईं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो ने कहा कि हिंदी फिल्मों में काम करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैं तो अर्ध मारवाड़ी फिल्म 'तृष्णा' में काम कर चुकी हूं, जबकि मुझे यह भाषा बोलनी तक नहीं आती. मैंने इसे सीखा था."

उन्होंने, 'बात यह नहीं है कि फिल्म में कौन है. मेरे लिए फिल्म की कहानी जरूरी है.' फ्रीडा ने हाल ही में यह बात गूगल वर्चुअल प्रदर्शनी 'वोमेन इन इंडिया : अनहर्ड स्टोरीज' के मौके पर कही.

अपनी फिल्म के बारे में 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "इस साल मेरी एक शानदार फिल्म आने वाली है. यह भारतीय निर्देशक तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित है. वह 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्माताओं में से एक रह चुके हैं. उन्होंने 'लव सोनिया' जैसी फिल्म का निर्माण किया है. इसमें अनुपम खेर और आदिल हुसैन भी प्रमुख भूमिका में हैं. इसलिए हां, मैं हिंदी भाषी फिल्म कर रही हैं और हिंदी बोलती भी हूं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रीडा पिंटो, फिल्म, एक्ट्रेस, Freida Pinto, Film, Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com