विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

आज की तारीख में एक बेटी '10 बेटों' के बराबर होती है : अमिताभ बच्चन

आज की तारीख में एक बेटी '10 बेटों' के बराबर होती है : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: 'डॉटर्स वीक' के अवसर पर महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि आज की तारीख में एक बेटी '10 बेटों' के बराबर होती हैं। 'पीकू' के 72-वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर प्रशंसकों को 'डॉटर्स वीक' पर शुभकामना दी हैं।

उन्होंने लिखा है, डॉटर्स वीक शुभ हो। बेटियां तनाव नहीं देतीं, बल्कि आज की दुनिया में बेटी दस बेटों के बराबर होती हैं। फादर्स डे पर हाल ही में अमिताभ की बेटी ने अपने पिता को खुला पत्र लिखकर शुभकामना दी थी। बच्चन ने कहा कि बेटियां खास हैं, क्योंकि वे अनमोल हैं।

उन्होंने लिखा है कि आप हमेशा अपनी बेटी को बेटा कहकर बुला सकते हैं, लेकिन आप कभी अपने बेटे को बेटी नहीं कह सकते हैं। यही वजह है कि बेटियां खास हैं। हाल ही में फिल्म 'पीकू' में अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता की भूमिका में नजर आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, डॉटर्स वीक, बेटियों का महत्व, Amitabh Bachchan, Daughters Week