विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2015

5 सितंबर होगा श्रद्धा कपूर के लिए कुछ खास, लेकिन...

5 सितंबर होगा श्रद्धा कपूर के लिए कुछ खास, लेकिन...
श्रद्धा कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को जन्माष्टमी पर होने वाले दही हांडी कार्यक्रमों में शिरकत करना बहुत अच्छा लगता है। उन्हें इस साल विभिन्न आयोजकों की ओर से इनमें आने का निमंत्रण मिला है।

श्रद्धा स्वयं कह चुकी हैं कि उन्हें ऐसे कार्यक्रमों में जाना अच्छा लगता है। फिलहाल उनकी टीम यह जानने में लगी है कि वह ऐसे किसी कार्यक्रम में जा पाएंगी या नहीं, क्योंकि वह इस वक्त फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

श्रद्धा ने एक बयान में कहा, "इन जगहों पर जाना और वहां लोगों से इतना सारा प्यार पाना बहुत ही जबर्दस्त होता है। मैं जब पिछली बार बारामती (महाराष्ट्र) गई थी, तो वहां लोग मुझे आरोही (आशिकी 2 फिल्म का किरदार) बुलाते रहे।

जब लोग आपके किरदार का नाम याद रखते हैं, तो इसके बहुत मायने होते हैं। मैं ऐसे और कार्यक्रमों में जाना पसंद करूंगी।" इस साल दही हांडी उत्सव पांच सितंबर को मनाया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, जन्माष्टमी, दही हांडी कार्यक्रमों, Shraddha Kapoor, Janmashtami, Dahi Handi Programs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com