
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या 50 लाख हो गई है। आलिया इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, "अहा!!! 50 लाख प्रशंसक..। आप सभी का शुक्रिया आपने मुझे खुश कर दिया। इसी बात पर आज शाम छह बचे चैट करते हैं??? बहुत दिनों बाद।"
आलिया भट्ट फिलहाल शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी नजर आएंगे।
बॉलीवुड में करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाली आलिया ने अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, "अहा!!! 50 लाख प्रशंसक..। आप सभी का शुक्रिया आपने मुझे खुश कर दिया। इसी बात पर आज शाम छह बचे चैट करते हैं??? बहुत दिनों बाद।"
Aaaah !!! 5M now.. Wohoo ;) Thank youuuuuuu, you make me so happy !!!! On this note let's chat today at 6pm??? Been tooooooo long!!
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 20, 2015
22 वर्षीय आलिया सोशल मीडिया पर अपनी निजी और व्यावसायिक जिंदगी के बारे में चटपटी खबरें शेयर कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं।आलिया भट्ट फिलहाल शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी नजर आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं