विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

'दिल से' को 18 साल पूरे, शाहरुख ने बताया अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म

'दिल से' को 18 साल पूरे, शाहरुख ने बताया अपनी सबसे पसंदीदा फिल्म
फिल्म 'दिल से' के एक दृश्य में शाहरुख खान और मनीषा कोईराला.
नई दिल्ली: शाहरुख खान, मनीषा कोईराला और प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म 'दिल से' को 18 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म में अपना एक डॉयलॉग बोलते हुए शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

शाहरुख ने लिखा, 'जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं कभी-कभी उसे सभी पसंद नहीं करते... लेकिन प्यार बदलता नहीं है. मेरा पसंदीदा. 'दिल से' के 18 साल.'
 

मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'दिल से' एक प्रेम कहानी है. इस फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.

इस मौके पर प्रीति ने ट्वीट किया, ''दिल से' के 18 साल. यहां से सब कुछ शुरू हुआ था. मनीषा कोईराला, शाहरुख खान और मणि सर का जितना शुक्रिया करूं कम है.' उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिमिनल साइकोलॉजी से फिल्मों तक के मेरे सफर के लिए शुक्रिया.'
 
मनीषा कोईराला ने प्रीति के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'यह हमारे बेहतरीन कामों में से एक है. 'दिल से' का हिस्सा होना गर्व की बात है.'
 
फिल्म के निर्माताओं में से एक शेखर कपूर ने भी ट्वीट के जरिए बधाई दी.
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, मनीषा कोईराला, प्रीति जिंटा, दिल से, Mani Ratnam, Dil Se, Shah Rukh Khan, Manisha Koirala, Priety Zinta