फिल्म 'दिल से' के एक दृश्य में शाहरुख खान और मनीषा कोईराला.
नई दिल्ली:
शाहरुख खान, मनीषा कोईराला और प्रीति जिंटा अभिनीत फिल्म 'दिल से' को 18 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर फिल्म में अपना एक डॉयलॉग बोलते हुए शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
शाहरुख ने लिखा, 'जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं कभी-कभी उसे सभी पसंद नहीं करते... लेकिन प्यार बदलता नहीं है. मेरा पसंदीदा. 'दिल से' के 18 साल.'
मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'दिल से' एक प्रेम कहानी है. इस फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
इस मौके पर प्रीति ने ट्वीट किया, ''दिल से' के 18 साल. यहां से सब कुछ शुरू हुआ था. मनीषा कोईराला, शाहरुख खान और मणि सर का जितना शुक्रिया करूं कम है.' उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिमिनल साइकोलॉजी से फिल्मों तक के मेरे सफर के लिए शुक्रिया.'
मनीषा कोईराला ने प्रीति के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'यह हमारे बेहतरीन कामों में से एक है. 'दिल से' का हिस्सा होना गर्व की बात है.'
फिल्म के निर्माताओं में से एक शेखर कपूर ने भी ट्वीट के जरिए बधाई दी.
शाहरुख ने लिखा, 'जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं कभी-कभी उसे सभी पसंद नहीं करते... लेकिन प्यार बदलता नहीं है. मेरा पसंदीदा. 'दिल से' के 18 साल.'
मणि रत्नम द्वारा निर्देशित 'दिल से' एक प्रेम कहानी है. इस फिल्म को शाहरुख खान की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.
इस मौके पर प्रीति ने ट्वीट किया, ''दिल से' के 18 साल. यहां से सब कुछ शुरू हुआ था. मनीषा कोईराला, शाहरुख खान और मणि सर का जितना शुक्रिया करूं कम है.' उन्होंने आगे लिखा, 'क्रिमिनल साइकोलॉजी से फिल्मों तक के मेरे सफर के लिए शुक्रिया.'
#18yearsof_दिल_से Thank U @iamsrk @mkoirala & #Manisir 4my journey from Criminal psychology to movies #destiny pic.twitter.com/Tq47f6N7BA
— Preity zinta (@realpreityzinta) August 21, 2016
मनीषा कोईराला ने प्रीति के ट्वीट के जवाब में लिखा, 'यह हमारे बेहतरीन कामों में से एक है. 'दिल से' का हिस्सा होना गर्व की बात है.'
@realpreityzinta @iamsrk it was one of our good work!! Proud to be part of #ManiRatnam #18YearsOf_दिल_से #18YearsOfDilSe
— Manisha Koirala (@mkoirala) August 21, 2016
फिल्म के निर्माताओं में से एक शेखर कपूर ने भी ट्वीट के जरिए बधाई दी.
Not that I did much to help, but Mani Ratnam was kind enough to keep my name as producer. Proud of #18YearsOfDilSe @iamsrk @arrahman
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) August 20, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं