विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2016

17 साल बाद काजोल ने खोला राज, अजय देवगन से शादी का फैसला क्यों लिया था

17 साल बाद काजोल ने खोला राज, अजय देवगन से शादी का फैसला क्यों लिया था
मुंबई: काजोल ने अपने करियर के चरम पर अजय देवगन से शादी की थी. काजोल का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह अपने जीवन और तेज़ भागते करियर में थोड़ा सुकून और ठहराव चाहती थीं.

काजोल और अजय देवगन ने 1999 में शादी की थी और उनके दो बच्चे न्यासा और युग हैं. 2003 में बेटी के जन्म के बाद उन्होंने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया. जैसे 'फना', 'यू मी और हम', 'माई नेम इज खान', 'वी आर फेमिली' 'राजू चाचा' और 'टूनपुर का सुपरहीरो'. उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ 'दिलवाले' थी. दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं.
 
 

true love looks like this, happy raksha bandhan

A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on


काजोल का कहना है कि वह इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट थीं कि उन्हें शादी के बाद साल में एक फिल्म ही करनी है.
 
 

#tbt to when blue eyeshadow was cool

A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on


काजोल ने एक बयान में कहा कि उस समय मेरे लिए यह बिल्कुल सही फैसला था. मुझे काम करते हुए करीब साढ़े आठ से नौ साल हो चुके थे. सो मैं काम के मौर्चे पर एक तरह से शांति और चीजों को आसान करने के लिए तैयार थी.

काजोल के मुताबिक, मैं एक साल में चार से पांच फिल्में कर रही थी. मैं सिर्फ यही नहीं करना चाहती थी और न ही सिर्फ ऐसे जीना चाहती थी. और इससे बाहर आने और अधिक खुश रहने के लिए मैंने शादी करने और साल में सिर्फ एक फिल्म करने का फैसला लिया.
 
 

#tbt to the global citizens festival last year, with my best friend Apollo

A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on


काजोल ने 5 अगस्त को ही अपना 41वां जन्मदिन मनाया है. काजोल बचपन से ही किताबों को पढ़ने की शौकीन हैं. काजोल ने बॉलीवुड में बेखुदी से कदम रखा. लेकिन पहचान उन्हें बाजीगर से मिली.
 

शाहरुख के साथ उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. उन्होंने 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करन-अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माय नेम इज खान' जैसी सफल फिल्में इस जोड़ी ने की हैं. शाहरुख के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'दिलवाले' थी.
 
 

A photo posted by Kajol Devgan (@kajol) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काजोल, अजय देवगन, Kajol, Ajay Devgan