साल 2018 में बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो कम बजट में ज्यादा कमा सकी, तो वहीं बड़ी बजट वाली फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके अलावा बॉलीवुड के खान्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने करोड़ों खर्च करके बड़े नाम वाली फिल्में तो रिलीज की, लेकिन जब वह पर्दे पर आईं तो दर्शकों को निराश हाथ लगी. यह साल कम बजट वाली फिल्मों के लिए भी काफी शानदार रहा. 'स्त्री' (Stree), 'राजी' (Raazi), 'बधाई हो' (Badhaai Ho) जैसी कम बजट वाली फिल्मों ने बड़े पर्दे पर नामी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया. इन्हीं सब को नजर में रखते हुए वेब यूजर्स से पूछे गए कि साल 2018 में कौन सी फिल्म हिट या फ्लॉप रहीं. इसके अलावा कौन-सा एक्टर या एक्ट्रेस शानदार या फिर फ्लॉप रहा. जिसका जवाब नीचे दिया जा चुका है.
Bharat Teaser: सलमान खान ने धांसू डायलॉग से मारी एंट्री, 'भारत' में दिखा देशभक्ति का रंग
यूजर्स के मुताबिक सबसे फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'
यूजर्स के मुताबिक सबसे शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना
यूजर्स के मुताबिक सबसे फ्लॉप एक्टर हर्षवर्धन कपूर