विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2019

Bollywood Quiz: साल 2018 में आपकी नजर में कौन-सी फिल्म, एक्टर व एक्ट्रेस रहे फ्लॉप या हिट?

साल 2018 में बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो कम बजट में ज्यादा कमा सकी, तो वहीं बड़ी बजट वाली फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Bollywood Quiz: साल 2018 में आपकी नजर में कौन-सी फिल्म, एक्टर व एक्ट्रेस रहे फ्लॉप या हिट?
आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान (फाइल फोटो)

साल 2018 में बॉलीवुड की तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो कम बजट में ज्यादा कमा सकी, तो वहीं बड़ी बजट वाली फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. इसके अलावा बॉलीवुड के खान्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने करोड़ों खर्च करके बड़े नाम वाली फिल्में तो रिलीज की, लेकिन जब वह पर्दे पर आईं तो दर्शकों को निराश हाथ लगी. यह साल कम बजट वाली फिल्मों के लिए भी काफी शानदार रहा. 'स्त्री' (Stree), 'राजी' (Raazi), 'बधाई हो' (Badhaai Ho) जैसी कम बजट वाली फिल्मों ने बड़े पर्दे पर नामी स्टार्स को पीछे छोड़ दिया. इन्हीं सब को नजर में रखते हुए वेब यूजर्स से पूछे गए कि साल 2018 में कौन सी फिल्म हिट या फ्लॉप रहीं. इसके अलावा कौन-सा एक्टर या एक्ट्रेस शानदार या फिर फ्लॉप रहा. जिसका जवाब नीचे दिया जा चुका है.

Bharat Teaser: सलमान खान ने धांसू डायलॉग से मारी एंट्री, 'भारत' में दिखा देशभक्ति का रंग

 

9iqksccg
यूजर्स के मुताबिक 'बधाई हो' सबसे सुपरहिट फिल्म रही, जबकि 'पद्मावत' और 'स्त्री' क्रमश: दूसरे और तीसरी स्थान पर रहा.
 
sornvds

यूजर्स के मुताबिक सबसे फ्लॉप फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'

 

1vj4ivq

यूजर्स के मुताबिक सबसे शानदार एक्टर आयुष्मान खुराना

 

frlbh2b

यूजर्स के मुताबिक सबसे फ्लॉप एक्टर हर्षवर्धन कपूर

3nr06h9g

यूजर्स के मुताबिक सबसे शानदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट

 

hs84ba6o

यूजर्स के मुताबिक सबसे फ्लॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com