भारत में मुंबई और अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने का रास्ता आज साफ हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई वार्षिक शिखर वार्ता में इस पर अंतिम निर्णय ले लिया गया।
बुलेट ट्रेन से जुड़ी दस खास बातें
बुलेट ट्रेन नेटवर्क भारत के वित्तीय केंद्र मुंबई से पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात की राजधानी, अहमदाबाद को जोड़ेगा।
दोनों शहरों के बीच 505 किलोमीटर की दूरी है, जिसे अभी ट्रेन से तय करने में करीब सात घंटे लगते हैं।
बुलेट ट्रेन आने के बाद ये दूरी सिर्फ दो घंटे की रह जाएगी।
इसमें एक ओर का संभावित किराया करीब 2800 रुपये होगा।
फ़िलहाल इस रूट पर प्रति व्यक्ति सबसे अधिक किराया मुंबई शताब्दी एक्सप्रेस फर्स्ट क्लास का 1920 रुपये है।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 98,805 करोड़ रुपये है, जिसमें 2017 से 2023 के बीच सात साल के निर्माण काल के दौरान मूल्य और ब्याज वृद्धि भी शामिल है।
इस दौरान पटरियों, ट्रेनों और संचालन प्रणाली तक सभी तरह के उपकरण जापान ही उपलब्ध कराएगा।
जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) और भारत के रेल मंत्रालय ने दो साल पहले ही हाईस्पीड रेल बनाने और चलाने संबंधी पहलुओं का अध्ययन शुरू किया था।
जेआईसीए की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन 350 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चल सकती है।
सिफ़ारिशों में कहा गया है कि बुलेट ट्रेन का व्यावसायिक संचालन 2024 से शुरू हो जाएगा।