विज्ञापन

Special trains : दशहरा-दीपावली और छठ पूजा में जाने के लिए इन ट्रेनों में मिल सकता है अभी टिकट, तुरंत करें कोशिश

इतनी आपाधापी के बीच अभी परेशान होने की जरूरत नही है. रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए त्यौहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.

Special trains : ?????-??????? ?? ?? ???? ??? ???? ?? ??? ?? ??????? ??? ??? ???? ?? ??? ????, ????? ???? ?????
रेलवे ने त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली:

त्यौहार के सीजन में हर बार की तरह इस बार भी ट्रेनों की टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई. उत्तर प्रदेश-बिहार और पूर्वांचल की ओर से जाने वाली ट्रेनों में सीटों से महीनों पहले बुक की जा चुकी हैं और अब उनमें वेटिंग भी 300 से 400 के करीब चल रही है. इसका मतलब है कि अब ये टिकट तो कंफर्म होना बिलकुल संभव नही है. हालांकि इतनी आपाधापी के बीच अभी परेशान होने की जरूरत नही है. रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए त्यौहार के लिए विशेष ट्रेनें चलाई हैं.

त्योहार स्पेशल ट्रेन

  1. 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक हर सोमवार ट्रेन नंबर 04420 हजरत निजामुद्दीन से. रात 8.50 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 5.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसमें फर्स्ट एसी का एक, सेकंड एसी के पांच, थर्ड एसी के नौ समेत कुल 19 कोच लगेंगे. 
  2. वापसी में यही ट्रेन 04501 हर मंगलवार को ट्रेन चलेगी. 9 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी. लखनऊ से रात 9.30 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 1.00 बजे नांगलडैम पहुंचेगी. 
  3. नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 04404 हर मंगवार और शुक्रवार 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच नई दिल्ली से बरौनी तक चलेगी. नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे चलेगी. अगले दिन तड़के 4.10 बजे चारबाग और शाम 6.50 बजे बरौनी पहुंच जाएगी.इसमें सेकंड एसी के चार, थर्ड एसी के 10 और दो पावरकार कोच लगेंगे. 
  4. यही ट्रेन-04403 हर बुधवार और शनिवार को वापस आएगी.  बरौनी से रात 9.35 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 12.20 बजे चारबाग और रात 10.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 
  5. ट्रेन 04024 8 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी. दिल्ली से सुबह 11.15 बजे चलकर लखनऊ शाम 6.50 बजे पहुंचेगी. अगले दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन में चार सेकंड एसी, 10 थर्ड एसी समेत कुल 16 कोच लगेंगे. 
  6. यही ट्रेन- 040239 9 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच दरभंगा से हर मंगलवार और शुक्रवार चलेगी. दरभंगा से दोपहर 12 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 03.30 लखनऊ पहुंचेगी और दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com