)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है. महाधिवेशन को आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संबोधित करेंगे. महाधिवेशन के दूसरे दिन यानी शनिवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) ने भावुक भाषण दिया.
रायपुर में चल रहे कांग्रेस महाधिवेशन का आज आखिरी दिन है. महाधिवेशन को आज राहुल गांधी संबोधित करेंगे. शनिवार को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भावुक भाषण दिया. उन्होंने कहा, "मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही समाप्त हुई." सोनिया गांधी के इस अपराध के बाद उनके राजनीति से संन्यास लेने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में सोनिया गांधी ने यह कहकर सियासी हलचल मचा दी कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही उनकी पारी ख़त्म होती है. सोनिया के इस बयान के बाद सवाल हैं कि क्या ये बयान उनके सियासी संन्यास की औपचारिक घोषणा है या फिर वो 2024 की चुनावी राजनीति से ख़ुद को दूर रखेंगी और रायबरेली से कांग्रेस कोई नया चेहरा उतारेगी.
रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में जो राजानीतिक प्रस्ताव रखा गया उसमें विपक्ष की एकता और उसकी अगुवाई कांग्रेस के द्वारा करने का भी प्रस्ताव है. साथ ही ईवीएम के खिलाफ विपक्ष को एकजुट कर चुनाव आयोग पर दबाव बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल किया गया. समाज में नफरती बयानों की रोकथाम के लिए अलग कानून लाने का प्रस्ताव भी अधिवेशन में रखा गया.
सबसे पहले 26 फरवरी को सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी महाधिवेशन को संबोधित करेंगे. कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार, शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण जैसे प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 2 बजे मल्लिकार्जुन खड़गे का अंतिम भाषण होगा. 3 बजे से रायपुर के जोरा मैदान में पब्लिक रैली होगी, जिसे राहुल, मल्लिकार्जुन खड़गे, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संबोधित करेंगे. इस जनसभा में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
25 फरवरी दिन शनिवार को सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कांग्रेसियों को खरगे ने ही संबोधित किया था. इसके बाद सोनिया गांधी ने नेताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है. उन्होंने कहा- 1998 में जब मैं पहली बार अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और बुरा अनुभव भी रहा.
2004 और 2009 में पार्टी का परफॉर्मेंस हो या फिर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का मेरा निर्णय, यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला. जिस बात से मुझे सबसे ज्यादा संतुष्टि है, वह ये कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ अब मेरी पारी समाप्त हो सकती है.
24 फरवरी से कांग्रेस का महाधिवेशन नवा रायपुर में शुरू हुआ था. पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें ये तय हुआ था कि अभी कांग्रेस वर्किंग कमेटी का चुनाव नहीं होगा. साथ ही CWC मेंबर को मनोनीत करने का अधिकार कांग्रेस प्रेसिडेंट को देना चाहिए.
24 फरवरी की शाम को सब्जेक्ट कमेटी की मीटिंग हुई थी, जिसमें स्टीयरिंग कमेटी में लाए गए 6 प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इसके बाद उन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. इस बैठक में राहुल और सोनिया गांधी शामिल नहीं हो सके. दोपहर को ही दोनों रायपुर पहुंचे थे. वे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाधिवेशन में अपने संबोधन में कहा कि देश में नफरत का माहौस है. सरकार रेल, जेल, तेल सब कुछ अपने मित्रों को बेच रही है.दिल्ली सरकार में बैठे लोगों का DNA गरीब विरोधी है.
सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को पूरा किया.देश और कांग्रेस के लिए ये चुनौती का वक्त है.राहुल आखिरी दिन यानी रविवार को संबोधित करेंगे.