विज्ञापन

अगर आपने भी आज से पहले 'Pokemon Go' का नाम नहीं सुना तो इसे पढ़िए...

??? ???? ?? ?? ?? ???? 'Pokemon Go' ?? ??? ???? ???? ?? ??? ?????...

फेसबुक, ट्विटर और व्हॉट्सऐप जैसी एप्लीकेशनों ने पहले ही आदमी को मोबाइल फोन का गुलाम-सा बना दिया है, और अब एक नया ऐप इनसे भी दो कदम आगे निकल गया है... इस ऐप ने मोबाइल फोन गेमिंग की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है, और इसका नाम है 'पोकेमॉन गो'...

'पोकेमॉन गो' से जुड़े 10 रोचक तथ्य...

  1. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में रिलीज़ होने के सात दिन के भीतर ही 'पोकेमॉन गो' की लोकप्रियता रिकॉर्ड तोड़ने लगी है... अमेरिका में यह गेम ट्विटर के साढ़े छह करोड़ यूज़रों से आगे निकल गया है...

  2. हालत यह है कि इसकी लोकप्रियता के चलते 'पोकेमॉन गो' के सर्वर पर दबाव इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि वह लगातार क्रैश हो रहा है... और इन हालात को देखते हुए ब्रिटेन और दूसरे देशों में इसे रिलीज़ करने का विचार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि डेवलपरों को मौजूदा डिमांड से निपटने में ही जूझना पड़ रहा है...

  3. मोबाइल गेमिंग के दीवाने इस पर कितना वक्त खर्च कर रहे हैं, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अमेरिका के मोबाइल फोन यूज़र 'पोकेमॉन गो' पर औसतन 43 मिनट प्रतिदिन बिता रहे हैं, जबकि वे लोग व्हॉट्सऐप पर 30 मिनट और इंस्टाग्राम पर 25 मिनट खर्च करते हैं...

  4. शेयर बाज़ार में भी इस लोकप्रियता का असर दिख रहा है, और 'पोकेमॉन गो' का एक-तिहाई मालिकाना हक रखने वाली कंपनी निनटेंडो (Nintendo) और गेम के डेवलपर निएन्टिक लैब्स (Niantic Labs) के शेयर 50 फीसदी चढ़ गए हैं...

  5. अमेरिका में सिर्फ आईफोन (iPhone) इस्तेमाल करने वाले यूज़रों से यह गेम 'पोकेमॉन गो' 16 लाख डॉलर कमा रहा है, और एन्ड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले यूज़रों से होने वाली कमाई का आंकड़ा इसमें शामिल नहीं है...

  6. 'पोकेमॉन' शब्द दरअसल पॉकेट मॉन्स्टर (Pocket Monster) की शॉर्ट फॉर्म है, और इस मोबाइल फोन गेम में लोग वर्चुअल दुनिया के ट्रेनर बनकर अलग-अलग शक्लों में मौजूद छोटे-छोटे शैतानों को पकड़ते हैं, और फिर उन्हें एक-दूसरे से लड़ाते हैं... इसी आधार पर गेम में उनके ग्रेड और अंक बढ़ते हैं...

  7. 'पोकेमॉन गो' पहले से चल रही 'पोकेमॉन' सीरीज़ का नया गेम है, जिसे सिर्फ निनटेंडो के उपकरणों (Console) पर ही नहीं, बल्कि एन्ड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) डिवाइसों पर भी इस ऐप को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है... अमेरिका में अब तक 5.16 प्रतिशत एन्ड्रॉयड फोनों में इसे डाउनलोड किया जा चुका है, जबकि बेहद प्रसिद्ध डेटिंग ऐप 'टिन्डर' (Tinder) को सिर्फ दो फीसदी एन्ड्रॉयड फोनों में इन्स्टॉल किया गया है...

  8. 'पोकेमॉन गो' में आभासी दुनिया और असली दुनिया को मिला दिया गया है, जिससे इसका रोमांच कई गुणा बढ़ गया है... इस खेल से जुड़ा ऐप जीपीएस के ज़रिये आपकी लोकेशन और आपके फोन की घड़ी के आधार पर तय करता है कि कौन-सा 'पोकेमॉन' आपके सामने आएगा... अगर आप घास के आसपास हैं तो कीड़े-मकोड़े टाइप, और अगर पानी के पास हैं जलजीवों जैसे 'पोकेमॉन' आपको पकड़ने होंगे...

  9. नए गेम में लोग आसपास की असली दुनिया में भी 'पोकेमॉन' को ढूंढ रहे हैं, और यही वजह है कि इस गेम को खेलने वालों के साथ अजीब-अजीब वाकये भी पेश आ रहे हैं... जैसे, गलियों में 'पोकेमॉन' की खोज में गई एक बच्ची को एक शव पड़ा मिल गया... लोग 'पोकेमॉन' की खोज में शहरों के अंधेरे कोनों में भी चले जा रहे हैं...

  10. 'पोकेमॉन' दरअसल 1995 में अस्तित्व में आया था, जब इसे वीडियो गेम की शक्ल में उतारा गया था... इस वीडियो गेम से प्रभावित होकर कई कॉमिक बुक, फिल्म और टीवी सीरीज़ भी बन चुकी हैं...


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोकेमॉन गो, मोबाइल गेम, पोकेमॉन गेम ऐप, निनटेंडो, एन्ड्रॉयड फोन, Pokemon Go, Mobile Game, Pokemon Game App, Nintendo, Android Phone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com