विज्ञापन

10 खास बातें : मोदी सरकार का पहला टाउन हॉल; जनता से सीधे जुड़ेंंगे पीएम मोदी

10 ??? ????? : ???? ????? ?? ???? ???? ???; ???? ?? ???? ????????? ???? ????
टाउन हॉल कार्यक्रम : पीएम मोदी से सीधे सवाल पूछ सकेंगे लोग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त यानी आज ‘टाउनहॉल’ शैली के साथ नागरिकों से सीधे जुड़ेंगे. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहे इस कार्यक्रम को अमेरिका की तर्ज पर ‘टाउन हॉल’ नाम दिया गया है. पहले रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए लोगों तक अपनी बात रखने के बाद अब मोदी सीधे संवाद करेंगे.

जानें पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से जुड़ी 10 खास बातें

  1. टाउनहॉल कार्यक्रम दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में जारी है. शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच पीएम मोदी का सेशन होगा. लेकिन कार्यक्रम दिनभर चलेगा. इसमें कई वरिष्ठ मंत्री लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. अपने सेशन में रविशंकर प्रसाद ने कहा-डिजिटल लोकतंत्र भारत का मूल तत्व है.

  2. माईगव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेद्वी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहभागिता, माईगव (MyGov), इस सहभागी शासन पहल के प्रति प्रतिक्रिया और वह इस मंच को उभरते हुए कैसे देखते हैं, पर अपनी बात रखेंगे.’

  3. जिन लोगों को मोदी से सीधे बातचीत करनी है, उन्हें चुनने की प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है. कार्यक्रम में 2000 लोग बतौर दर्शक शामिल हुए हैं.

  4. इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यही है कि प्रधानमंत्री के साथ साथ केंद्रीय मंत्रियों से जनता सीधा सवाल कर सकती है.

  5. माईगव के ध्येय वाक्य ‘डू, डिस्कस एंड डिस्सेमिनेट’ पर विभिन्न पैनल परिचर्चा होगी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री का पहला टाउनहॉल संबोधन होगा. पीएम के सेशन से पहले चार सत्र और पैनल डिस्कशन होंगे.

  6. उद्घाटन सत्र सुबह 10 बजे शुरू हुआ है और इसका संचालन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं. पीएम मोदी के सेशन से ठीक पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली का सेशन होगा.

  7. गौरव द्विवेदी के मुताबिक, उनका चयन माईगव के नियमित उपयोगकर्ताओं के बीच से उनके विचारों, सहभागिता के स्तर और प्रश्नों एवं सुझावों के आधार पर किया गया.

  8. पीएमओ की वेबसाइट से मोबाइल उपयोगकर्ताओं को जोड़ने में समर्थ एक नया ऐप भी इस विशाल कार्यक्रम में जारी किया जाएगा जिसका आयोजन सरकार का नागरिक सहभागी मंच ‘माईगव’ उसकी दूसरी वषर्गांठ पर कर रहा है.

  9. पीएम मोदी ने माईगव पोर्टल 2014 में लॉन्च किया था. MyGov.in पर शनिवार सुबह तक 3.53 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. 590 विमर्शों पर 3.4 मिलियन कमेंट्स हैं. इसके ट्विटर हैंडल पर 4,25,000 फॉलोअर्स हैं.

  10. जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जनता के साथ ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के जरिये संवाद करते रहे हैं. यह काफी लोकप्रिय कार्यक्रम रहा है. सालभर पहले प्रधानमंत्री मोदी यूएस यात्रा के दौरान फेसबुक के हेड ऑफिस गए थे. यहा भी मार्क जकरबर्ग ने मोदी के साथ अपने फेसबुक कर्मचारियों का ‘टाउन हॉल’ संवाद आयोजित किया था.

(न्यूज एजेंसी भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, टाउन हॉल, PM Modi Townhall, Narendra Modi, ModiMyGov, Obama-Style Townhall, बराम ओबामा, फेसबुक, माईगव, MyGov, MyGov.in, अरुण जेटली, इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम, रविशंकर प्रसाद, Arun Jaitely, Indira Gandhi Indoor Stadium
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com