विज्ञापन

Karunanidhi Death: करुणानिधि के निधन से देश भर में शोक की लहर, जानें शोक संदेश में किसने क्या कहा

एम करुणानिधि (M Karunanidhi) को दफनाने के मामले में तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए कोर्ट से समय मांगा है. ऐसे में कोर्ट ने मामले की सुनवाई को सुबह 8 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है. यानी सुबह 8 बजे एक बार फिर से मामले की सुनवाई शुरू होगी.

Karunanidhi Death: ????????? ?? ???? ?? ??? ?? ??? ??? ?? ???, ????? ??? ????? ??? ????? ???? ???
एम करुणानिधि के निधन पर शोक
नई दिल्ली:

डीएमके यानी द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि (M Karunanidhi) का मंगलवार की शाम निधन हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इसके अलावा उनके निधन पर शोक जताने और श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ है. करुणानिधि को दफनाने को लेकर विवाद हो गया है. इसे लेकर मद्रास हाईकोर्ट में फिर सुनवाई होगी.

एम करुणानिधि के निधन से संबंधित शोक संदेश

  1. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है. उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं.’ 

  2. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने करूणानिधि को बहुमुखी व्यक्तित्व का धनी और जुझारू लड़ाका बताया जिसने अपने सार्वजनिक जीवन में कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया. नायडू ने लिखा, ‘करुणानिधि 1957 से 13 बार विधानसभा के सदस्य रहे, वह भी सात अलग-अलग सीटों से, पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे, यह अपने-आप में जनता के साथ उनके जुड़ाव और राज्य के लोगों पर उनका प्रभाव बताने के लिए पर्याप्त है.’    

  3. प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताते हुए लिखा है कि करूणानिधि न सिर्फ क्षेत्रीय आकांक्षाओं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति के लिए भी हमेशा खड़े रहे। मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने कल चेन्नई जाएंगे. पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर कई ट्वीट कर अपना शोक जताया. उन्होंने प्रत्येक ट्वीट के साथ करूणानिधि और अपनी तस्वीरें भी साझा कीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘कलैनार करूणानिधि के निधन से बहुत शोकाकुल हूं. वह भारत के वरिष्ठतम नेताओं में से एक थे। कलैनार करूणानिधि क्षेत्रीय आकांक्षाओं सहित देश की प्रगति के लिए भी खड़े रहे. वह हमेशा तमिलों के कल्याण के प्रति समर्पित रहे और सुनिश्चित किया कि तमिलनाडु की आवाज प्रभावी तरीके से सुनी जाये.’    पीएम मोदी ने कहा कि वह लोकतांत्रिक विचारों के प्रति समर्पित थे और आपातकाल के खिलाफ उनके कड़े विरोध को हमेशा याद रखा जाएगा.     उन्होंने लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और करूणानिधि जी के असंख्य समर्थकों के साथ हैं.  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ’    

  4. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘तमिल लोगों के प्रिय कलैनार छह दशक तक तमिल राजनीति के मंच पर विशालकाय व्यक्तित्व के रूप में छाये रहे. उनके निधन से भारत ने अपना महान बेटा खोया है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अपने प्रिय नेता के निधन पर शोक मना रहे लाखों भारतीयों के साथ हैं.’ राहुल गांधी आज कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ करूणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जाएंगे.

  5. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने शोक संदेश में कहा है, ‘अनुभवी नेता एम. करूणानिधि जी के निधन की सूचना से शोकाकुल हूं. उनकी जीवन यात्रा बहुत प्रेरक है. तमिल फिल्म उद्योग में पटकथा लेखक के रूप में शुरूआत करने से लेकर पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे हैं. 1975 में आपातकाल के दौरान उनके संघर्ष को कोई भुला नहीं सकता.’   उन्होंने लिखा है, ‘मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह दुख की इस घड़ी में करूणानिधि जी के परिवार और उनके प्रशंसकों को आघात सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति शांति शांति.’    

  6. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने करूणानिधि को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने द्रविड़ नेता के परिजन, विशेष रूप से द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनाएं जतायी हैं. उन्होंने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री करूणानिधि का जाना तमिलनाडु के लिए बड़ा नुकसान है. एक निजी अस्पताल में मौजूदा विधायक के निधन की सूचना से मैं बहुत दुखी हूं.’    

  7. तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने करूणानिधि के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा उनके कार्यकाल में लागू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की. पुरोहित ने अपने शोक संदेश में कहा है, द्रमुक के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की सूचना से मैं बहुत सकते में और शोकाकुल हूं.’ द्रमुक प्रमुख के निधन पर शोक जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने कहा कि उन्होंने अपना ‘बड़ा भाई’’ खो दिया है. देश ने एक महान नेता खो दिया है. द्रविड़ नेता के निधन को देश और निजी नुकसान बताते हुए गौड़ा ने कहा, ‘‘मेरे प्रधानमंत्री बनने में करूणानिधि की भूमिका बहुत बड़ी थी.’    

  8. मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि हमने भारतीय राजनीति के एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व को खो दिया है.‘मैं उनसे कई बार मिला हूं. हर बार उन्होंने मुझे क्षेत्रीय दलों की महत्ता समझायी.’ 

  9. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने शोक जताते हुए करूणानिधि के निधन को देश की राजनीति के लिए बड़ा नुकसान बताया. उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना जतायी.  राव द्रमुक प्रमुख के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

  10. केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी द्रमुक नेता के निधन पर शोक जताया. 

  11. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने शोक जताते हुए कहा कि देश ने और विशेष रूप से तमिलनाडु ने एक महान प्रशासक और बेहरीन इंसान को खोया है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. 

  12. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए कहा कि देश ने अपने महान बेटों में से एक को खो दिया. तमिलनाडु ने पिता सरीखे व्यक्ति को खोया है.  विदा कलैनार. ममता बनर्जी रात को ही चेन्नई पहुंच गयी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी करूणानिधि के निधन पर शोक जताया है.     

  13. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताते हुए कहा है कि राज्य की ओर से वित्त मंत्री एस. बी. बेहेरा और बीजद के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्रा करूणानिधि के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. 

  14. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘महान नेता के निधन की सूचना से दुखी हूं.  उनकी आत्मा को शांति मिले.’ दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आज चेन्नई जाएंगे.

  15. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी एच विद्यासागर राव, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा नेता शरद पवार ने भी शोक जताया है.

  16. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी करूणानिधि के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.    मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी शोक-संदेश के अनुसार, नीतीश ने कहा, ‘‘आज देश ने एक बड़ी राजनीतिक शख्सियत को खो दिया है, जिन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा सबसे ऊपर समझा. वे तमिलनाडु में सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के प्रणेता रहे.’ 

  17. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘करूणानिधि द्रमुक प्रमुख होने के साथ ही एक जनप्रिय राजनेता थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है.’    

  18. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गहरा शोक प्रकट करते हुए करूणानिधि को कुशल राजनीतिज्ञ बताया. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी द्रमुक प्रमुख करूणानिधि के निधन पर शोक जताया है. 

  19. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन. एन. वोहरा ने भी द्रमुक प्रमुख के निधन पर शोक जताया है. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी करूणानिधि के निधन पर शोक जताया है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com