विज्ञापन

"युवा शक्ति भारत के विकास को आगे ले जाने वाली ताकत": केरल में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए वहीं भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है.

'???? ????? ???? ?? ????? ?? ??? ?? ???? ???? ????': ???? ??? ???? ???? ?? ?????? ?? 10 ???? ?????
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल दौरे पर हैं. जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम ने पहले एक रोड शो कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उसके बाद उन्होंने 'युवम 2023' कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है.

  1. ‘युवम 2023' कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में उन्होंने केरल के एक 99 साल के युवा से मुलाकात की थी. वह एक प्रसिद्ध गांधीवादी श्री वी. पी. अप्पुकुट्टा पोडुवल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. हमें केरल की हर प्रतिभा से सीखने को मिलता है.

  2.  पीएम ने अपने संबोधन में नंबी नारायणन और आदि शंकराचार्य को भी याद किया. उन्होंने कहा कि जब विकृतियों के खिलाफ समाज को जागरूक करने की जरूरत हुई तो केरल से नारायण गुरू जैसे सुधारक आए. 

  3.  प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई मिशन वाइब्रेंट तब बनता है जब उसके पीछे वाइब्रेंट युथ की एनर्जी लगती है और जब बात केरल की होती है तो इतना भव्य और सुंदर है कि यहां आकर ऊर्जा और बढ़ जाती है.

  4. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारा देश अमृतकाल की यात्रा शुरू कर रहा है. Yuvam के जरिए केरल के युवाओं का यह संकल्प बहुत अहम है. मैं आप सभी को इस भव्य आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 

  5. पीएम मोदी ने कहा कि आज हर कोई ये कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. भारत वो देश है जिसके पास युवा शक्ति का भरपूर भंडार है. पहले सोच थी की भारत बदलेगा ही नहीं लेकिन अब सोच है कि हमारा ये देश अब पूरी दुनिया को बदल सकता है. 

  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि जब देश नए भारत का संकल्प लेकर कदम बढ़ा रहा है, आज जब भारत बड़ी वैश्विक जिम्मेदारियां निभा रहा है, तब देश और केरल का युवा भारत के इस विकास यात्रा को अपना नेतृत्व देने के लिए आगे आया है.

  7. पीएम ने कहा कि केरल के लोगों का वैश्विक गतिविधियों के प्रति रुझान अद्भुत है. केरल में होने वाली जी20 की बैठकों के लिए मैं केरल के युवाओं का आभार व्यक्त करता हूं, क्योकिं आपके सहयोग के कारण दुनिया में भारत की छवि बनने में बहुत मदद मिली है. 

  8. पहले की सरकारों ने हर सेक्टर में घोटाले किए वहीं भाजपा की सरकार हर सेक्टर में युवाओं के लिए नए अवसर बना रही है. भाजपा की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाकर युवाओं को नए अवसर दिए हैं. भाजपा की सरकार ने वोकल फॉर लोकल के मंत्र से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया है. 

  9. केरल में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा और देश के युवा एक ही वेवलेंथ और विजन साझा करते हैं. हम सुधार लाते हैं और युवा परिणाम लाते हैं. यह सरकार और युवाओं के बीच एक मजबूत साझेदारी है. भाजपा ने इस युग को युवा नेतृत्व वाले विकास का युग बनाया है.

  10. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी और सत्ताधारी दल माकपा पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं से देश में रोजगार और स्वरोजगार के मौके लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा हमारी सरकार युवाओं को परमानेंट सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन भी कर रही है. जहां-जहां भाजपा की राज्य सरकारें हैं वहां भी युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com