विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2024

LIC Share Price: एलआईसी के शेयरों में आया रिकॉर्ड उछाल, जानें क्या है तेजी की वजह

LIC share price Today: आज के कारोबार में एलआईसी के शेयर की कीमत 5% से अधिक बढ़कर 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गई. 

LIC Share Price: एलआईसी के शेयरों में आया रिकॉर्ड उछाल, जानें क्या है तेजी की वजह
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से राज्यसभा में एलआईसी (LIC) का जिक्र किया है तब से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. एलआईसी के शेयर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. तीसरी तिमाही के नतीजों (LIC Q3 Results) के बाद आज यानी शुक्रवार को सुबह के कारोबार में एलआईसी के शेयर की कीमत (LIC share prices) 5% से अधिक बढ़कर 52-वीक हाई लेवल पर पहुंच गई. 

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi On LIC) द्वारा कंपनी के प्रदर्शन के बारे में की गई टिप्पणियों के कारण एलआईसी का मार्केट कैप गुरुवार को पहली बार करीब 7 ट्रिलियन डॉलर हो गया.बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा में एलआईसी का जिक्र करते हुए कहा था, “विपक्ष ने एलआईसी के बारे में अ‍फवाहें फैलाई थीं, लेकिन आज इसके शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट 49 प्रतिशत बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,334 करोड़ रुपये रहा था.वहीं, इस तिमाही में एलआईसी की कुल आय बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में गुरुवार को छह प्रतिशत से अधिक का उछाल आने के बाद इसका मार्केट कैप 6.99 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह देश की पांचवीं मूल्यवान कंपनी बन गई. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.86 प्रतिशत चढ़कर 1,106.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ. कल के कारोबार के दौरान एक समय यह 9.51 प्रतिशत बढ़कर 1,144.45 रुपये के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था.एनएसई पर कंपनी का शेयर 6.46 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,112 रुपये के भाव पर बंद हुआ.

शेयरों में आई तेजी से एलआईसी का मार्केट कैप 38,740.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,99,702.87 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही एलआईसी आईसीआईसीआई बैंक को पछाड़कर मार्केट कैप  (एमकैप) के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.

रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,64,044.94 करोड़ रुपये के मार्केट कैप  के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (15,13,218.99 करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (10,66,150.51 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (7,02,754.66 करोड़ रुपये) और फिर एलआईसी (6,99,702.87 करोड़ रुपये) हैं.

बता दें कि एलआईसी मार्केट कैप के हिसाब से पिछले महीने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को पीछे छोड़कर देश की सबसे मूल्यवान पीएसयू कंपनी बनी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com