विज्ञापन

पटना बोट हादसे की जांच शुरू, 24 लोगों की मौत : पढ़ें दस अहम बातें

पटना के सबलपुर दियारा में 40 लोगों को ले जा रही नाव डूबी

पटना:

पटना के सबलपुर दियारा में शनिवार को गंगा नदी में 40 लोगों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से अब तक 24 लोगों की मौत की खबर है.

अहम जानकारियां

  1. यह हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ. लोग पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.अंधेरे की वजह से बचाव अभियान रातभर के लिए रोक दिया गया है और वह रविवार सुबह बहाल हुआ.

  2. घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना नौका हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं राज्य सरकार ने चार लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया है.

  4. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. अधिकारियों से लापरवाही का पता लगाने के लिए कहा गया है. पटना के जिला मजिस्ट्रेट संजय अग्रवाल और जिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं.

  5. इस मामले में सरन जिले के सोनेपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हो गई है. एक शिकायत मनोरंजन पार्क के मालिक के खिलाफ हुई है जो बिना किसी अनुमति के इस पार्क का संचालन कर रहा था और इसी के पास यह दुर्घटना हुई है.

  6. नाव मालिक के खिलाफ भी शिकायत हुई है जिसने जरूरत से ज्यादा लोग बोट में बैठा लिए थे. पर्यटन विभाग के अधिकारी जिन्होंने पतंग महोत्सव का आयोजन किया था, वह इस दुर्घटना के लिए मनोरंजन पार्क के मालिक को दोषी ठहरा रहे है.

  7. जिस जगह दुर्घटना हुई है, उसे गंगा दियारा कहते हैं और यहीं पर तीन-दिवसीय पतंग उत्सव आयोजित हुआ था. यह दुर्घटना संभवत: नौका पर अधिक लोगों के सवार होने के कारण हुई.

  8. लोगों को गांधी घाट से एक क्रूज पर वहां लाया गया था और यह सेवा मुफ्त थी. हादसे की जगह पर बचावकर्मियों की मदद के लिए दूसरे नावों से स्थानीय लोग भी पहुंचे.

  9. मुख्यमंत्री ने पटना जिला प्रशासन को मृतकों के परिवार वालों को मुआवजे देने का निर्देश भी दिया है.

  10. गंगा दियारा में होने वाला बाकी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना नाव हादसा, सबलपुर दियारा, गंगा नदी, Patna Boat Accident, Sabalpur Diyara, Ganges, Ganga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com