विज्ञापन

हैदराबाद विश्वविद्यालय के गेट पर ही रोके गए कन्हैया ने लगाए 'कितने रोहित मारोगे' के नारे : दस बातें

???????? ????????????? ?? ??? ?? ?? ???? ?? ??????? ?? ???? '????? ????? ??????' ?? ???? : ?? ?????
हैदराबाद विश्वविद्यालय के मेन गेट के बाहर नारे लगाते कन्हैया कुमार
हैदराबाद:

रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद से हैदराबाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से एका दिखाने वहां पहुंचे जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल होने नहीं दिया। यूनिवर्सिटी में तनाव के माहौल के मद्देनजर वहां कैंपस में किसी बाहरी को घुसने पर पाबंदी लगा रखी है।

मामले से जुड़े ताजातरीन अपडेट

  1. विश्वविद्यालय परिसर के अंदर नहीं जा पाए 28 वर्षीय कन्हैया ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक छोटा सा भाषण दिया। यहां उन्होंने 'तुम कितने रोहित मारोगे, हर घर से रोहित निकलेगा' के नारे भी लगाए।

  2. कन्हैया ने कैंपस में रोहित वेमुला के साथियों से मुलाकात करने वाले थे। उन्होंने विश्वविद्याल प्रशासन पर छात्रों के विरोध के अधिकार को कुचलने का आरोप लगाया।

  3. 28-वर्षीय कन्हैया कुमार बुधवार दोपहर को हैदराबाद में रोहित वेमुला की मां से मिले, और रोहित को 'न्याय दिलाने' की प्रतिज्ञा की। इसी महीने जेल से रिहा होने के बाद भी कन्हैया कुमार ने कहा था, रोहित वेमुला उनके 'आदर्श' हैं...

  4. रोहित वेमुला की मां, रोहित के मित्रों, कुछ शिक्षकों तथा विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने पीएचडी स्कॉलर रोहित को केंद्रीय मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय तथा स्मृति ईरानी के दबाव में निलंबित किया था। हालांकि मंत्रियों ने इस मामले में किसी भी तरह का दबाव डालने के आरोप से इंकार किया है।

  5. गौरतलब है कि रोहित वेमुला समर्थक छात्रों ने मंगलवार को वाइस-चांसलर अप्पाराव पोडिले के ऑफिस-कम-रिज़िडेंस (आवास तथा कार्यालय) को घेरकर उन्हें छह घंटे तक बंधक बनाए रखा था।

  6. छात्रों ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ भी की, मीडिया पर भी हमला किया, तथा पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी फेंके। इस सिलसिले में पुलिस ने बुधवार को 25 छात्रों को गिरफ्तार किया, जिनमें प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रमुख नेता शामिल हैं, और इस वजह से कैम्पस में छात्रों के बीच गुस्सा फैलता बताया जा रहा है।

  7. छात्रों का कहना है कि वाइस-चांसलर को इसलिए बर्खास्त किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उस वक्त कोई दखलअंदाज़ी नहीं की थी, जब अपनी मौत से एक महीना पहले रोहित ने जाति के आधार पर भेदभाव किए जाने की शिकायत की थी।

  8. यूनिवर्सिटी ने सोमवार तक के लिए सभी कक्षाएं निलंबित कर दी हैं, मुख्यद्वार को छोड़कर यूनिवर्सिटी के सभी दरवाज़ों को बंद कर दिया है, तथा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में यह भी कहा है कि बुधवार से वह 'मीडियाकर्मियों, राजनीतिक दलों, बाहरी छात्रों, संगठनों तथा राजनेताओं को यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देगी...'

  9. आमतौर पर खुला रहने वाला यूनिवर्सिटी का मुख्यद्वार बुधवार को बंद है तथा वहां सुरक्षाधिकारी पहरा दे रहे हैं, तथा हर आने वाली की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

  10. इस बीच, हैदराबाद पुलिस का कहना है कि कन्हैया कुमार को गिरफ्तार करने या उन्हें हिरासत में लेने के लिए उनके पास फिलहाल कोई आधार नहीं है, और वे कन्हैया को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर जाने से नहीं रोक सकते।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कन्हैया कुमार, हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद विश्वविद्यालय, रोहित वेमुला, अप्पाराव पोडिले, Kanhaiya Kumar, Hyderabad University, Rohith Vemula, Appa Rao Podile, Jawahar Lal Nehru University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com