गोवा कांग्रेस एक बार फिर मुश्किलों में है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. साथ ही कांग्रेस ने माइकल लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से भी हटा दिया है. इसके अलावे आज सुप्रीम कोर्ट से भी कुछ अहम फैसले आने हैं. इन तमाम खबरों के अपडेट हम आपको लगातार देते रहेंगे.... फिलहाल एक नज़र आज की अहम खबरों पर ....
आज के मुख्य समाचारः
गोवा कांग्रेस का संकट गहराता नज़र आ रहा है. उसके पांच विधायक लापता हो गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि लापता विधायक भाजपा के संपर्क में हैं औप वो जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे. का
भगौड़े कारोबारी विजय माल्या अवमानना मामला के संभंध में सुप्रीमकोर्ट आज सजा पर फैसला सुनाएगा. जस्टिस यू यू ललित की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच फैसला सुनाएगी. दस मार्च को अदालत ने माल्या की सजा पर फैसला सुरक्षित रखा था.
सुप्रीमकोर्ट में आज एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी.
सुप्रीमकोर्ट आज मुंबई बम धमाकों के गुनहगार अबू सलेम की याचिका पर फैसला सुनाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा मंत्रालय की परामर्श समिति की आज बैठक होगी. इस बैठक के एजेंडे में अग्निपथ योजना है. बैठक में राज्यमंत्री अजय भट्ट, तीनों सेना प्रमुख और रक्षा सचिव उपस्थित रहेंगे.
आज से राजधानी में अगर कोई भी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) के नियम का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके तहत जो इकाई उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा उसे बंद कर दिया जाएगा. साथ ही एक लाख रुपये या पांच साल तक की सजा का भी प्रावधान है.
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्र के खिलाफ आज सुनवाई होगी. इसमें तिकुनिया हिंसा को लेकर आशीष मिश्र की जमानत अर्जी और उनके पिता अजय मिश्र टेनी की प्रभात हत्याकांड में सुनवाई होनी है.