विज्ञापन

गुरमीत राम रहीम मामला : इन 10 कारणों से भड़की हिंसा, हुआ करोड़ों का नुकसान

राज्य सरकार स्थिति के काबू में होने की बात कहती रही. फिर भी फैसले की घड़ी में सरकार का इंतजाम फेल साबित हो गया. 

?????? ??? ???? ????? : ?? 10 ?????? ?? ????? ?????, ??? ??????? ?? ??????
पंचकूला में डेरा समर्थकों ने आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया.
नई दिल्ली:

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से जुड़े रेप केस में शुक्रवार 25 अगस्त को फैसला आना था. यह बात राज्य सरकार और जिला प्रशासन को पहले से ही पता था. मामला तब और गंभीर हो गया था जब डेरा समर्थक कोर्ट के फैसले से पहले राज्य के अलग अलग शहरों से पंचकूला पहुंचने लगे. हजारों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई और प्रशासन दो दिनों तक केवल तैयारी ही करता रहा है. राज्य सरकार स्थिति के काबू में होने की बात कहती रही. फिर भी फैसले की घड़ी में सरकार का इंतजाम फेल साबित हो गया. 

आखिर यह हिंसा क्यों हुई इस कारणों पर एक नजर

  1. सरकार ने फैसले से पहले स्थिति का आकलन ठीक से नहीं किया.
  2. सरकार की इंटेलिजेंस यूनिट और गैदरिंग की हुई नाकाम.
  3. डेरा समर्थकों के मूवमेंट पर पैनी नजर नहीं रख पाई सरकार. या कहें नजर रखने में नाकाम रही सरकार.
  4. डेरा समर्थकों को एकत्र होने क्यों दिया सरकार ने.
  5. राज्य सरकार ने डेरा समर्थकों को समझाने का कोई प्रयास नहीं किया.
  6. लाखों डेरा समर्थकों के पंचकूला में पहुंचने के बाद भी सरकार ने नहीं किया सुरक्षा का खास इतंजाम
  7. धारा 144 लगा दिए जाने के बाद भी लोग पार्कों और सड़कों में डटे रहे.
  8. कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस और प्रशासन डेरा समर्थकों को शहर से बाहर करने में रहा नाकाम.
  9. पुलिस प्रशासन ने हजारों समर्थकों को अस्थाई जेलों में भेजने का किया था दावा.
  10. फैसला आते ही बेकाबू हुए समर्थकों ने काटा बवाल. किया करोड़ों का नुकसान.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बहराइच हिंसाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर; हालत नाजुक; अखिलेश ने पूछा सवाल, बढ़ा बवाल
गुरमीत राम रहीम मामला : इन 10 कारणों से भड़की हिंसा, हुआ करोड़ों का नुकसान
"राम मंदिर, इलेक्टोरल बॉन्ड्स, केंद्रीय एजेंसी..." -  विपक्षी दलों पर PM मोदी के 5 बड़े हमले
Next Article
"राम मंदिर, इलेक्टोरल बॉन्ड्स, केंद्रीय एजेंसी..." - विपक्षी दलों पर PM मोदी के 5 बड़े हमले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com