विज्ञापन

चेन्नई में फिर बारिश, 45 में से 15 लोगों की मौत बिजली न होने की वजह से हुई

?????? ??? ??? ?????, 45 ??? ?? 15 ????? ?? ??? ????? ? ???? ?? ??? ?? ???
तस्वीर सौजन्य : PTI

चेन्नई में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। आज 45 शवों को अस्पताल लाया गया है जिसमें से 15 की मौत की वजह कथित तौर पर इसलिए हो गई क्योंकि बिजली न होने से वेंटिलेटर ठप्प पड़ गया था।

पढ़े अहम जानकारियां :

  1. आज और कल सीमित कमर्शियल फ्लाइट्स एराकोणम नेवल बेस से उड़ान भरेंगी। इधर चेन्नई आने वाली पांच ट्रेनें रद्द हो गई हैं और 6 के रूट बदले गए हैं।

  2. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों और बीमा कंपनियों को हर हाल में चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। जेटली ने बैंकों को बोट में एटीएम चलाने के लिए कहा है और  बीमा कंपनियों को आसानी से बीमा की रकम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

  3. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का एलान किया है जिसे तुरंत ही जारी किया जाएगा।

  4. अभी तक सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने 7 हज़ार से ज्यादा लोगों को बचाया है लेकिन अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं।

  5. शहर में खाने और दूध-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी हो गई है। एक लीटर दूध के पैकेज को कई जगहों पर 100 रुपए के भाव बेचा जा रहा है। वहीं एक मिनलर वॉटर जो आमतौर पर 20 रुपए में मिलती है, उसे 150 की कीमत पर बेचा जा रहा है। टमाटर जैसी सब्जियों के भाव 80 से 90 रुपए किलो हैं।

  6. बाढ़ में डूबे चेन्नई के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि यह कहना गलत नहीं होगा कि चेन्नई एक द्वीप बन चुका है और सभी राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से पूरी तरह से कट चुका है।

एमरजेंसी टॉल फ्री नंबर : 1910, स्टेट एमरजेंसी : 1070, डिस्ट्रिक्ट एमरजेंसी : 1077, बिजली : 1912, दमकल : 101, एम्बुलेंस : 108, पेड़ गिरने या पानी जमने के लिए  - 1913, गंदे पानी का अतिप्रवाह - 45674567, 22200335

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई बाढ़, तमिलनाडु में बाढ़, नरेंद्र मोदी, एराकोणम एयरबेस, जयललिता, Chennai Floods, Tamilnadu Rain, Narendra Modi, Arakkonam, Tamilnadu's CM J. Jayalalitha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com