विज्ञापन

गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के बीच DG जेल एचके लोहिया की हत्या, जानें 10 बड़ी बातेंं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 3 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज 4 अक्टूबर को शाह माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) तीर्थ में पूजा-अर्चना करेंगे.

????????? ???? ??? ?? ????? ???? ?? ??? DG ??? ???? ?????? ?? ?????, ????? 10 ???? ??????
जम्मू में डीजी कारावास एचके लोहिया का शव उनके घर से बरामद किया गया है.
श्रीनगर:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 3 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के अपने तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज 4 अक्टूबर को शाह माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) तीर्थ में पूजा-अर्चना करेंगे.

  1. जम्मू में गृहमंत्री अमित शाह आज कई विकास कार्यो की नींव रखेंगे और राजौरी, श्रीनगर, बारामूला जिलों का भी दौरा करेंगे. इसी बीच जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की उनके घर पर हत्या कर दी गई है. शव उनके घर से बरामद किय गया है. 
  2. डीजी जेल एचके लोहिया का शव उनके घर से बरामद होने के बाद से उनकी घरेलू नौकर फरार है. पुलिस ने हत्या के साथ ही दूसरे एंगल से भी जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
  3. प्रारंभिक जांच के अनुसार, किसी तेजधार हथियार से लोहिया का गला रेता गया है. देर रात लोहिया का शव जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल में पहुंचाया गया.
  4. हैरानी की बात यह है कि गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान राज्य में एक बड़े अधिकारी की संदिग्ध मौत हुई है. शाह के आज राज्य में कई अहम कार्यक्रम हैं.
  5. 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी, लोहिया कुछ महीने पहले डीजीपी जेल के रूप में तैनात हुये थे. जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित उनके उदयवाला आवास में उनका शव उनके गले के टुकड़े के साथ मिला था.
  6. मामले की जांच के लिए फोरेंसिक दल और अपराध दल मौके पर पहुंच चुका है. जम्मू-कश्मीर पुलिस परिवार ने अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. 
  7. जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजीपी लोहिया की घरेलू सहायिका एक्यूट डिप्रेशन से पीड़ित थी. पुलिस को उस पर हत्या करने का शक है.
  8. वहीं गृहमंत्री के दौरे को लेकर राजोरी व बारामुला में व्यापक पैमाने पर सुरक्षा की तैयारियां की गई हैं. दिल्ली से सुरक्षा अमला दोनों ही स्थानों पर पहुंचा है. जम्मू में मॉक ड्रिल कर तैयारियों को मुकम्मल किया गया है. 
  9. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद शाह का यह तीसरा दौरा है. उनके साथ गृह मंत्रालय, आईबी, रॉ जैसे खुफिया एवं बीएसएफ, एनआईए, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ जैसी एजेंसियों के प्रमुख भी हैं.
  10. शाह के दौरे को देखते हुए पूरे जम्मू में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. शहर में सभी नाकों पर अतिरिक्त तैनाती के साथ क्यूआरटी वाहनों को तैनात किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com