अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम की आंच से कैसे खुद को पाक साफ बचा लिया जाए, कांग्रेस के लिए यह बड़ा सवाल है। संसद में कांग्रेस बीजेपी को घेरने और उसके घेराव से बचने के लिए आक्रामक तरीके से पेश आ रही है :
जानें सभी महत्पवूर्ण बातें :
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हेलीकॉप्टर सौदे में अपना नाम आने पर सफाई दी है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और उन पर लगे सारे आरोप गलत हैं। वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा- सरकार और एजेंसियों को इंवेस्टिगेट करना चाहिए। सरकार आरोप साबित करे।
बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने जैसे ही सोनिया गांधी का नाम लिया कांग्रेस के सांसद वेल में आ गए और खूब हंगामा किया। (इस बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पूछा कि जब कांग्रेस ने अगस्ता को ब्लैक लिस्ट कर दिया था तो उसे इस लिस्ट से हटाया क्यों गया? इस कंपनी को मोदी सरकार के मेक इन इंडिया इवेंट में भाग क्यों लेने दिया गया?
वहीं डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने कहा- वह ऑडर्र सामने लाओ जिसमें कांग्रेस ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट किया था। उन्होंने कहा कि वह 7 से 8 दिन के भीतर संसद में जवाब देंगे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- पीएम मोदी और इटली के पीएम के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई। ( इस बारे में विस्तृत खबर पढ़ें)
राजीव प्रताप रूडी ने कहा- सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था उनके वहां संबंध भी रहे होंगे तो उनको पता होना चाहिए कि उनका नाम इटली की कोर्ट में कैसे आया। यहां बीजेपी की रिपोर्ट में नाम नहीं आया है। इस घोटाले में बड़े लोगों का नाम आया है।
संसद की कार्यवाही से पहले इस मसले पर रणनीति बनाने के लिए सोनिया गांधी के घर पर हाई लेवल मीटिंग हुई। 10 जनपथ पर हुई बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता भी शामिल हुए। (जानें क्या है यह घोटाला जिस पर हो रहा है हंगामा)
चॉपर स्कैम मामले पर बीजेपी के हमले को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने आज NDTV से कहा- यह कोई मामला नहीं है, मेरी पार्टी इस पर जवाब देगी।
उधर अगस्ता वेस्टलैंड डील में कथित बिचौलिया जेम्स क्रिश्चियन मिशेल ने कहा है कि उन्हें राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है। अंग्रेजी अखबार द हिंदू से बात करते हुए मिशेल ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में कभी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिले हैं। साथ ही उन्होने कहा कि उन्हें लगता है कि पीएम को गुमराह किया जा रहा है।
बीजेपी वीवीआईपी लोगों के लिए विशेष हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए अगस्ता वेस्टलैंड के साथ 3600 करोड़ के सौदे को संसद में जोरशोर से उठा रही है और इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर लिया जा रहा है। दरअसल इटली की अदालत के मुताबिक़, सिग्नोरा गांधी ही इस डील की अहम किरदार थीं। बीजेपी सिग्नोरा गांधी को सोनिया गांधी से जोड़कर देख रही है।