10 बातें : 500 और 2000 रुपए के नए नोट पुराने नोटों से कैसे अलग होंगे, जानें

10 बातें : 500 और 2000 रुपए के नए नोट पुराने नोटों से कैसे अलग होंगे, जानें

2000 का नया नोट कैसा होगा? ऐसा होगा...

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मौजूदा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले से आम लोगों में अफरा-तफरी है. जाहिर है कि नए नोटों, जोकि जल्द ही बाजार में आ जाएंगे, को लेकर तमाम तरह के सवाल हैं. नए नोट कैसे दिखेंगे, इनमें और पहले नोटों में किस प्रकार के विजिबल अंतर होंगे, आदि.

आइए चंद बिन्दुओं में बताएं नए 500-2000 रु के नोटों के खास फीचर्स

  1. पुराने नोट के साइज से नए नोट का साइज अलग होगा. नए 500 रुपए के नए नोट का साइज 66mm x 150mm होगा.

  2. नए नोट पर आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.

  3. नए नोट के पीछे लाल किले की तस्वीर होगी.

  4. नोट के पिछले हिस्से पर ही 'स्वच्छ भारत अभियान' का लोगो होगा.

  5. 2000 रुपए का नोट गुलाबी रंग का होगा. इसमें पीछे की ओर 'मंगलयान' की तस्वीर होगी.

  6. 2000 के नोट का आकार 66 mm x 166 mm होगा.मंगलवार शाम 500, 1000 के नोटों के बंद होने की खबर ने देशभर में तहलका मचा दिया.

  7. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1938 में आरबीआई 10,000 का नोट छापती थी जिसे 1946 में बंद कर दिया गया. फिर दोबारा 1954 में 10,000 का नोट छापना शुरू किया  गया जिसे 1978 में दोबारा बंद कर दिया गया.

  8. 500 रुपए के नए नोट 'महात्मा गांधी न्यू सीरीज ऑफ नोट्स' कहलाएंगे. नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.

  9. दिलचस्प यह है कि नोट पर 500 रुपए हिंदी में भी लिखा होगा. नोट के सीरियल नंबरों का फोंट साइज बदला गया है.

  10. पहले कहा जा रहा था कि इसमें नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा और 2000 रुपये के हर नोट में एनजीसी (नैनो जीपीएस चिप) लगी होगी जिसके जरिए नोट की लोकेशन पता चल जाएगी. लेकिन वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इसका खंडन करते हुए कहा कि जीपीएस चिप लगाने की बात गलत है.

 


----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
कलिकेश नारायण सिंह देव : बिल्कुल सही समय पर आया है मोदी का 'मास्टरस्ट्रोक', लेकिन...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----