उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड से भगवान को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्हें ऊनी वस्त्र पहनाए जा रहे हैं. वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर में जहां देवता को रजाई ओढ़ाई गई है, वहीं उनके मूषक ने भी शॉल ओढ़ रखा है. शिव मंदिर में शिवलिंग को शॉल ओढ़ाया गया है.
आचार्य समीर उपाध्याय ने कहा कि मंदिर में एक बार जब देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्थापना कर दी जाती है, तब उनकी देखभाल जीवित व्यक्ति की तरह किया जाता है और इसलिए उन्हें हर मौसम से बचाया जाता है. अयोध्या में भी राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला को एक कंबल ओढ़ाया गया है, हालांकि मूर्ति खुले में रखी गई है, इसलिए वहां एक हीट ब्लोअर भी लगाया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के लिए हर घर से मांगी ईंट, कहा- यह राष्ट्रीय मंदिर होगा
वहीं भगवान कृष्ण के बाल अवतार 'लड्डू गोपाल' का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मथुरा और वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में देव को ढंकने के लिए छोटे ऊनी स्वेटर और शॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं भक्तों के लिए अलाव जलाए जाते हैं.
ग्लावियर कलेक्टर की अनोखी शर्त, कहा- बंदूक का लाइसेंस चाहिए तो गौशाला में देने होंगे 10 कंबल
रिपोर्ट के अनुसार, कई मंदिरों में देवी-देवताओं को ऊनी व पहनाए और ओढ़ाए जा रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं