विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

मध्य प्रदेश के मंत्री का बेतुका बयान, बोले- ‘महिलाएं घर में ही कर लें पूजा’

मध्य प्रदेश के मंत्री का बेतुका बयान, बोले- ‘महिलाएं घर में ही कर लें पूजा’
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर
भोपाल: महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को लेकर महाराष्ट्र में चल रही बहस के बीच शुक्रवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर का एक बेतुका बयान आया। उन्होंने कहा कि 'महिलाएं घर में ही पूजा कर लें।' 

राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने गृहमंत्री गौर से सवाल किया कि आज देश में महिलाओं के धार्मिक स्थल में प्रवेश को लेकर बहस चल रही है, इस पर आपकी क्या राय है? इस पर गौर ने कहा, "अरे छोड़ो, यह भी कोई मुद्दा है... महिलाएं घर में ही पूजा कर लें।"

महाराष्ट्र के शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने से रोके जाने के बाद से इस मुद्दे पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है और कई संगठन महिलाओं के समर्थन में आगे आए हैं। लेकिन महिला सशक्तीकरण की पैरवी करने वाली मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री को यह कोई मुद्दा नहीं लगता। वह मानते हैं कि महिलाओं का मंदिर में जाना जरूरी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, महिलाएं, बाबूलाल गौर, पूजा, शनि शिंगनापुर मंदिर, Women Worship, Babulal Gaur