
BHOLENATH VRAT : इस दिन जो लड़कियां महादेव का व्रत करती हैं उन्हें मनचाहा व्रत प्राप्त होता है.
Masik Shivratri 2023 : महाशिवरात्रि के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको मासिक शिवरात्रि के बारे में पता है. अगर नहीं तो आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी इस दिन भगवान शिव की पूजा पाठ करके पुण्य प्राप्त कर सकें. अगर आपके विवाह में किसी तरह की अड़चन आ रही है तो आप इस दिन भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा करके आ रही बाधाओं को कम कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं इस महीने की शिवरात्रि कब पड़ रही है.
यह भी पढ़ें
Inauspicious Gift On Vidai : बेटी की विदाई पर भूलकर भी न दें ये 4 चीजें, वरना जाते ही हो जाएगा अमंगल!
Chaitra Navratri 2023: क्या आप जानते हैं नवरात्रि में मां दुर्गा को क्यों चढ़ाई जाती है लौंग, इसके पीछे है बड़ी वजह
नवरात्रि के दौरान घर में कुछ चीजों को लाना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं आती है खुशहाली
मासिक शिवरात्रि कब है
- चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि 20 मार्च 2023 को रखा जाएगा. ऐसी मान्यता है कि चतुर्दशी तिथि पर शिवजी का विवाह हुआ था और इसी दिन महादेव शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. ऐसे में इस रात के समय इनकी पूजा करने से सिद्धि की प्राप्ति होती है.
- आपको बता दें कि चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 20 मार्च 2023 को सुबह 04 बजकर 55 मिनट से शुरू हो रहा है जो अगले दिन यानी 21 मार्च 2023 को 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
- इस व्रत में भोलेनाथ की पूजा रात में की जाती है. इस दिन जो लड़कियां महादेव का व्रत करती हैं उन्हें मनचाहा व्रत प्राप्त होता है. आपको बता दें कि इस मध्य रात्रि में शिव जी शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. इस दिन भोलेशंकर की पूजा भगवान ब्रह्मा और भगवान विष्णु ने उनकी भी की थी.
- ऐसी मान्यता है कि इस दिन उद्धार प्राप्ति के लिए देवी लक्ष्मी, सरस्वती, सीता, पार्वती, रति जैसी अन्य देवियों ने उपवास और पूजा की थी. इस दिन जो लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं उनपर महादेव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)