विज्ञापन
Story ProgressBack

दिन का सबसे शुभ समय होता है ब्रह्म मुहूर्त, जानिए इस समय क्या करना चाहिए,

सूर्य के उदय होने के पहले लगभग डेढ़ घंटे के समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है. मान्यता है कि इस समय कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने से दैवीय कृपा की प्राप्ति होती है.

Read Time: 3 mins
दिन का सबसे शुभ समय होता है ब्रह्म मुहूर्त, जानिए इस समय क्या करना चाहिए,
मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त मनुष्य की जीभ पर विद्या की देवी सरस्वती का वास होता है.

Brahma Muhurat : हिंदू जीवन-शैली में दिन के हर प्रहर को अलग-अलग काल में बांटा गया है और हर समय का अपना महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में विस्तार से हर समय के महत्व के बारे में बताया गया है. किस समय क्या काम करना सही होता है और क्या नहीं करना चाहिए इसके लिए कुछ नियम बताए गए हैं. सूर्य उदय होने के लगभग डेढ़ घंटे के पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त (Brahma muhurta ) कहते हैं. इसे पवित्र और शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस समय कुछ महत्वपूर्ण कार्य करने से दैवीय कृपा प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इस समय क्या करना सबसे ज्यादा लाभ प्रदान करने वाला होता है.

कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानिए चैत्र नवरात्रि में माता किस पर सवार होकर पधारेंगी


ब्रह्म मुहूर्त में करें नींद का त्याग

ब्रह्म मुहूर्त के समय वातावरण की ऊर्जा बहुत शुद्ध, पवित्र और शांत होती है. इस समय उठने से जीवन में सकारात्मकता आती है. मान्यता है इस शुभ काल में बिस्तर छोड़ देने वालों के जीवन में धन, बल, बुद्धि, ऐश्वर्य किसी की कमी नहीं रहती है.

ब्रह्म काल में करें स्नान और पूजा

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद इष्टदेव की पूजा को बहुत शुभ फल देने वाला माना जाता है. इससे प्रभु की कृपा जल्द प्राप्त होती है. इस समय पूजा पाठ, जप, यज्ञ, हवन और ज्यादा प्रभाव होता है.

अध्ययन के लिए सर्वोत्तम समय

मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त मनुष्य की जीभ पर विद्या की देवी सरस्वती का वास होता है. पठन और अध्ययन के लिए इस काल को सर्वोत्तम माना गया है. इस वक्त स्मरण रखने की क्षमता भी काफी तेज होती है. जिससे विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिल सकता है.

व्यायाम, योग व ध्यान के लिए श्रेष्ठ समय

ऋग्वेद में कहा गया है कि ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले की सेहत हमेशा अच्छी रहती है और उसे लंबी उम्र की प्राप्ति होती है. ये वक्त व्यायाम, योग व ध्यान के लिए भी सबसे बेहतर है. ब्रह्म मुहूर्त में ऑक्सीजन का स्तर भी बेहतर होता है. जाहिर है कि ध्यान, व्यायाम व योग करने से शरीर में पर्याप्त मात्रा में प्राणदायी ऑक्सीजन का संचार होता है, जो सेहत के लिए बहुत लाभदायक है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जुलाई के पहले हफ्ते में रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि  
दिन का सबसे शुभ समय होता है ब्रह्म मुहूर्त, जानिए इस समय क्या करना चाहिए,
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, भक्तों के लिए चारधाम यात्रा प्रारंभ
Next Article
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, भक्तों के लिए चारधाम यात्रा प्रारंभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;