विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

धनतेरस के दिन सोना खरीदने और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त है इतने बजे तक, नोट कर लीजिए

Dhanteras 2023 Lakshmi Puja auspicious time : धनतेरस को लक्ष्मी पूजन और सोना चांदी खरदीने का सही समय क्या है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं. 

धनतेरस के दिन सोना खरीदने और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त है इतने बजे तक, नोट कर लीजिए
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना, पीतल के बर्तन आदि की खरीदारी करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

Dhanteras 2023 : हर साल दिपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. वहीं, इससे पहले धनतेरस मनाया जाता है. यह त्योहार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते हैं. इस दिन लोग सोने, चांदी, मकान और वाहन की शॉपिंग करते हैं. लेकिन हमारे हिन्दू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले मुहूर्त का खास ख्याल रखा जाता है. ऐसे में धनतेरस को लक्ष्मी पूजन और सोना चांदी खरदीने का सही समय क्या है इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं. 

दिवाली, धनतेरस से लेकर गोर्वधन पूजा की तारीख और शुभ मुहूर्त जानिए यहां और बनाइए अपने फेस्टिवल को खास

धनतेरस कब है (when is dhanteras) - इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. आपको बता दें कि त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 बजकर 35 मिनट से अगले दिन 1 बजकर 57 मिनट तक होगा. 

धनतेरस 2023 लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त (Dhanteras 2023 Lakshmi Puja auspicious time) - धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से शुरू होगा और जो शाम 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. ऐसे में आपके पास धनतेरस के दिन पूजा करने के लिए 1 घंटा 56 मिनट है. 

धनतेरस पर सोना खरीदने का समय (Time to buy gold on Dhanteras) -  धनतेरस को सोना खरीदने का समय दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से अगले दिन 11 नवंबर को सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक है.

धनतेरस का महत्व -  मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी और पीतल के बर्तन खरीदने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में पितरों को अर्पित किया जाता है जल, जानिए जल अर्पित करने की सही विधि
धनतेरस के दिन सोना खरीदने और लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त है इतने बजे तक, नोट कर लीजिए
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Next Article
कब है सावन के आखिरी सोमवार का व्रत, और क्यों आखिरी सोमवार का उद्यापन करना है जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com