विज्ञापन

Pradosh vrat में राशि के अनुसार करें दान, मान्यतानुसार कुंडली में कमजोर ग्रह होंगे मजबूत और भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद

मान्यतानुसार अगर साधक शुक्र प्रदोष तिथि (Shukr pradosh vrat 2024) के दिन दान-पुण्य अपनी राशि के अनुसार करे, तो इस व्रत का फल दोगुना हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं (Pradosh vrat daan) किस राशि को क्या करना चाहिए दान और इससे कुंडली के ग्रह नक्षत्रों पर कैसा असर पड़ता है...

Pradosh vrat में राशि के अनुसार  करें दान, मान्यतानुसार कुंडली में कमजोर ग्रह होंगे मजबूत और भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद
Weekly vrat december 2024 : उदयातिथि पड़ने के कारण प्रदोष व्रत 13 दिसंबर को रखा जाएगा.

December Shukr Pradosh vrat 2024 : हर महीने शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. यह व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा पाठ के लिए समर्पित है. इस दिन श्रद्धा भाव और विधि-विधान से पूजा पाठ करने से घर में सुख-शांति आती है और मन और विचार में सकारात्मकता का संचार होता है. इस दिन उपवास रखना और ज़रूरतमंदों की मदद करने से बाबा भोलेनाथ और मां पर्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, मान्यतानुसार अगर साधक शुक्र प्रदोष तिथि (Shukr pradosh vrat 2024) के दिन दान-पुण्य अपनी राशि के अनुसार करे, तो इस व्रत का फल दोगुना हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं (Pradosh vrat daan) किस राशि को क्या करना चाहिए दान और इससे कुंडली के ग्रह नक्षत्रों पर कैसा असर पड़ता है...

मान्यतानुसार मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन इन मंत्रों का जाप करने से करियर में मिलती है तरक्की और जीवन में बनी रहती है सुख-शांति

प्रदोश व्रत में राशि के अनुसार क्या करें दान - Shukr pradosh vrat me kya karen daan 2024

  1. मेष राशि को गुड़ और मूंगफली का दान करना चाहिए. इससे आपकी कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होते हैं.
  2. वृषभ राशि को दूध-दही का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में आते हैं.
  3. मिथुन राशि को पालक और हरी सब्जी का दान करने से कुंडली में बुधदेव मजबूत होते हैं. 
  4. कर्क राशि के साधक को सफेद रंग का वस्त्र जरूरतमंद को दान करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रदेव की स्थिति मजबूत होती है .
  5. सिंह राशि वालों को गाजर, गुड़ और अनार दान करने से सूर्यदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कुंडली में मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं. 
  6. कन्या राशि के जातक को हरे रंग की चूड़ियां विवाहित स्त्री को दान करनी चाहिए, इससे बुध की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है. 
  7. तुला राशि के जातक को शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए चावल और आटे का दान करना चाहिए.
  8. जबकि वृश्चिक राशि वालों को लाल मिर्च और लड्डू का दान करना चाहिए.
  9. धनु राशि के जातक के मकई और बेसन के लड्डू दान में देने से बृहस्पति भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 
  10. मकर राशि के जातक को शनि देव को खुश करने के लिए काले चीजों को दान करना चाहिए, जैसे-काला तिल और कंबल.
  11. कुंभ राशि के जातक शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कपड़े और धन का दान गरीबों को कर सकते हैं. 
  12. मीन राशि के जातक को बेसन, चने, दाल और पके केले का दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है और भगवान शिव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दिसंबर में कब है प्रदोष व्रत 2024

पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 दिसंबर को देर रात 10:26 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 13 दिसंबर को शाम 07:40 मिनट पर पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण प्रदोष व्रत 13 दिसंबर को रखा जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com