
Vastu Tips: वास्तु के नियमों का पालन करने पर लाइफ में पॉजिटिविटी आती है और साथ ही यह शांति और समृद्धि लाता है. हर वास्तु टिप के पीछे एक गहरा वैज्ञानिक कारण होता है और इसलिए इसका पालन करना चाहिए. यहां कुछ वास्तु कुछ सुझाव दिए गए हैं, जिनका आपको पालन करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी लाइफ में पॉजीटिव एनर्जी बरकरार रहेगी और साथ ही आपको आर्थिक संकट जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए जानते हैं उन वास्तु सुझावों के बारे में, जिनका आपको पालन करना चाहिए.
1. पूजा कक्ष हर घर में होना चाहिए और पूजा करते समय उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए.
2. रोजाना शाम को घर में पानी के बर्तन के पास एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. इससे घऱ में शांति और समृद्धि आती है.
3. मुख्य द्वार को वास्तु में महत्वपूर्ण माना गया है. सभी दरवाजे खासकर मुख्य द्वार अंदर की ओर खुलने चाहिए ताकि एनर्जी अंदर ही रहे. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि दरवाजों की हिंज आवाज न करें. उन्हें नॉइस फ्री रखने के लिए समय-समय पर उन्हें ग्रीस करें. यह आपके जीवन में सफलता, धन और समृद्धि लाएगा.
4. परीक्षा में सफलता पाने के लिए बच्चों का मुंह पढ़ाई के समय उत्तर दिशा में होना चाहिए. इससे पढ़ाई के समय फोकस करने में मदद मिलती है.
5. उत्तर दिशा में बनी दराज में कैश रखना चाहिए और अपने सौभाग्य को दोगुना करने के लिए दराज के अंदर एक मिरर लगाना चाहिए.
6. पानी पीते समय अपना मुंह उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर रखें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह एक बेहतरीन वास्तु टिप है.
7. घर में झगड़े और घर के सदस्यों के बीच समस्याओं को कम करने के लिए बेडरूम की खिड़कियों पर क्रिस्टल वाली विंड-चाइम लगानी चाहिए.
8. शौचालय की सीट उत्तर-दक्षिण की ओर होनी चाहिए और उपयोग में न होने पर इसे बंद कर देना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं