विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2022

Vastu Shastra के अनुसार ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर करने के लिए किए जाते हैं ये उपाय, आप भी जानिए 

Vastu For Office: आइए जानतें हैं कि ऑफिस के वातावरण को अच्छा और जीवंत बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र क्या बताता है. 

Vastu Shastra के अनुसार ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर करने के लिए किए जाते हैं ये उपाय, आप भी जानिए 
Vastu Tips: ऑफिस में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए लोग ये उपाय अपनाते हैं. 

Vastu Shastra: ऑफिस बनने से लेकर एक-एक चीज को कहां रखा जाना है इसके लिए भी कई लोग वास्तु शास्त्र पर निर्भर होते हैं. वास्तु (Vastu) में विश्वास रखने वाले लोग वास्तु के आधार पर ही अपनी काम की जगह और चीजों को रखने की दिशा व अवस्था आदि निर्धारित करते हैं. असल में माना जाता है कि वास्तु शास्त्र एक तरह का विज्ञान है जो जल, अग्नि, हवा, पृथ्वी और सौरमंडल, इन 5 तत्वों को बैलेन्स करता है. इसलिए जब कार्यक्षेत्र (Office) में व्यक्ति असफलता महसूस करता है तो वह वास्तु का सहारा लेता है. ऑफिस से वास्तु दोष (Vastu Dosh) हटाने के लिए वास्तु शास्त्र में कौनसे उपाय बताए गए हैं, आइए जानें. 

ऑफिस के लिए वास्तु शास्त्र | Vastu Shastra for Office 

  • वास्तु दोष हटाने के लिए माना जाता है कि कर्मचारी को ऑफिस की उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके काम करना चाहिए. 
  • काम जिस डेस्क पर कर रहे हैं उसका सही आकार वास्तु के अनुसार चौकोर बताया गया है.
  • वास्तु टिप्स की बात करें तो ऑफिस में डेस्क पर सोने को गलत बताया गया है. कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. 
  • वहीं, वास्तु के अनुसार दरवाजे की तरफ पीठ करके बैठने को भी अच्छा नहीं माना जाता. 
  • चार मुंह की पत्ती वाले पौधे को अच्छा माना जाता है. वास्तु के अनुसार इसे ऑफिस में रखने से वातावरण सकारात्मक रहता है. पौधों (Plants) का वास्तु में विशेष महत्व है क्योंकि पौधे सचमुच पर्यावरण को बेहतर बनाते हैं. इससे ऑफिस में अच्छी हवा और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, ऑक्सीजन बना रहता है और गर्माहट कम होती है. ऐसे में व्यक्ति का मन अच्छा रहता है तो वह काम पर ठीक तरह से फोकस भी कर पाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
करवाचौथ के दिन आपके शहर में कितने बजे नजर आएगा चांद, यहां जानिए टाइमिंग, कर लीजिए व्रत की अभी से पूरी तैयारी
Vastu Shastra के अनुसार ऑफिस में तनाव और असफलता को दूर करने के लिए किए जाते हैं ये उपाय, आप भी जानिए 
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Next Article
भाद्रपद माह में किस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, बन रहा है शोभन योग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com