विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2016

वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रपये के बंद नोटों में 1.90 करोड़ रुपये दान मिला

वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रपये के बंद नोटों में 1.90 करोड़ रुपये दान मिला
फाइल फोटो
जम्मू: सरकार की ओर से 8 नवंबर को विमुद्रीकरण के निर्णय की घोषणा के बाद माता वैष्णोदेवी धाम को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों में 1.90 करोड़ रुपये का दान मिला, जबकि मंदिर बोर्ड ने श्रद्धालुओं को नकदीरहित भुगतान की सुविधा देने के लिए पीओएस मशीनें लगा रखी थीं.

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके साहू ने कहा, ‘विमुद्रीकरण के बाद से 30 दिनों के दौरान 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में कुल 1.90 करोड़ रपये दान पात्रों में पाया गया है और इन नोटों को बैंक में उचित ढंग से जमा किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘पुरानी करेंसी नोटें अब भी दान पात्रों में मिल रही हैं, लेकिन इनकी संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वैष्णोदेवी धाम, वैष्णो देवी मंदिर, Vaishno Devi