विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

Kedarnath Temple : भक्तों के लिए खुशखबरी, 6 मई से खुलने जा रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट

Kedarnath Temple Reopening Date: केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) के कपाट शीतकाल में छह माह बंद रहने के बाद इस साल छह मई को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

Kedarnath Temple : भक्तों के लिए खुशखबरी, 6 मई से खुलने जा रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट
Kedarnath Temple : 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट शुक्रवार छह मई को प्रात: 06:25 बजे वृश्चिक लग्न में खोले जाएंगे.

Kedarnath Temple Reopening Date : उत्तराखंड के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ धाम (Kedarnath Temple) के कपाट छह मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के जनसंपर्क अधिकारी हरीश गौड़ ने बताया कि यहां ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित संक्षिप्त धार्मिक समारोह में मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया था.

उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में स्थित 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट शुक्रवार छह मई को प्रात: 06:25 बजे वृश्चिक लग्न में खोले जाएंगे. मुहूर्त निकाले जाने के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, केदारनाथ के निवर्तमान विधायक मनोज रावत, उखीमठ के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा सहित धार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

सर्दियों में भारी बर्फवारी और भीषण ठंड की चपेट में रहने के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सभी चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल दोबारा अप्रैल-मई में खोले जाते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com