अमेरिकी ई-कंपनी वेफेयर हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले स्नान-आसन बेचने के चलते विवादों में घिर गई है. ऐसी सामग्री बेचने के लिए इससे पहले अमेजन की निंदा चुकी है.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इन आसनों का इस्तेमाल बाथरूम में किया जा रहा है. इससे पहले अमेजन ने भी इसी प्रकार की वस्तुएं बचने की शुरुआत की थी जिसका व्यापक विरोध हुआ था.
तेलंगाना के प्राचीन मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के वास्ते 100 करोड़ रुपये
अमेरिकी बाजार ने बताया कि बोस्टन स्थित वेफेयर घरेलू सामान बेचती है. वह न केवल भगवान गणेश की मूर्तियां, बल्कि भगवान शिव की तस्वीर को स्नान-आसनों में प्रिंट कराकर बेच रही है.
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस ने तोड़ी शादी, तलाक के बाद पत्नी बनेंगी दुनिया की 5वीं सबसे अमीर व्यक्ति
'योग एशियन भगवान शिव तीन आंखों वाला स्नान-आसन' और 'एशियन भगवान हाथी के चहरे वाला स्नान-आसन' इन नामों से आसनों को 38 डॉलर और उससे ज्यादा की कीमत पर कंपनी की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है.
इससे पहले भी हिंदू देवताओं की तस्वीर वाले आसन बेचने के चलते ई-कंपनी वेफेयर की शिकायत की जा चुकी है.
VIDEO: लोकसभा चुनाव 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं