विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2017

क्या इस बार हो पाएगी दार्जीलिंग हिल्स में दुर्गा पूजा.... अनिश्चितता बरकरार!

ब्रिटिश काल के धरोहर हॉल का संचालन एसोसिएशन करता था. जुलाई में इस हॉल को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी.

क्या इस बार हो पाएगी दार्जीलिंग हिल्स में दुर्गा पूजा.... अनिश्चितता बरकरार!
दार्जीलिंग हिल्स में पिछले करीब दो माह से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से, सितंबर माह के अंत में पड़ने वाली दुर्गा पूजा के समारोहों को लेकर अनिश्चितता व्याप्त है. हड़ताल खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और ऐसे में दुर्गा पूजा के ज्यादातर आयोजकों ने या तो पूजा की योजना ही रद्द कर दी है या फिर उन्होंने छोटे पैमाने पर इसका आयोजन करने का फैसला किया है. बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा 26 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा .

पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पहाड़ियों में अनिश्चितकालीन बंद 15 जून से शुरू हुआ है और आज इसका 74 वां दिन है.
कुर्सियोंग स्थित बंगाली एसोसिएशन पिछले करीब सौ साल से पुराने राज राजेश्वरी हॉल में दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है. इस बार उसने पूजा के लिए बजट में कटौती कर दी है.

ब्रिटिश काल के धरोहर हॉल का संचालन एसोसिएशन करता था. जुलाई में इस हॉल को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी थी.

एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया ‘‘शुरू में हमने इस साल पूजा का आयोजन न करने का फैसला किया क्योंकि अनिश्चितता बहुत है. अभी हमें दुर्गा प्रतिमा के लिए ऑर्डर देना है. इसलिए हम इस बार बहुत छोटे पैमाने पर आयोजन कर रहे हैं. हमें पंडाल और प्रतिमा दोनों ही छोटी बनानी हैं.’’ गोरखालैंड समर्थक कार्यकर्ताओं के प्रतिशोध के डर से इन सदस्यों ने नाम नहीं बताया.

बंगाली एसोसिएशन, दार्जीलिंग के एक सदस्य शुभमय चटर्जी ने कहा ‘‘हम दुर्गा पूजा का आयोजन तो कर रहे हैं लेकिन हमारा बजट बहुत कम है. हमने न तो स्थानीय लोगों से चंदा एकत्र किया है और न ही हमारे पास कोई समुचित प्रायोजक है. शुरू में हम आयोजन नहीं करना चाहते थे क्योंकि खतरा कम नहीं है. लेकिन फिर हमने तय किया कि छोटे पैमाने पर पूजा आयोजित की जाए.’’ पूरी पहाड़ियों में 10 से 15 जगहों पर पूजा आयोजन होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गणेश भगवान की पूजा में बप्पा को लगाएं इन 7 चीजों का भोग, खुश होंगे गणपति
क्या इस बार हो पाएगी दार्जीलिंग हिल्स में दुर्गा पूजा.... अनिश्चितता बरकरार!
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com