उज्जैन सिंहस्थ: महासंगोष्ठी में होगी विज्ञान, अध्यात्म, नारी शक्ति और स्वच्छता अभियान पर चर्चा

उज्जैन सिंहस्थ: महासंगोष्ठी में होगी विज्ञान, अध्यात्म, नारी शक्ति और स्वच्छता अभियान पर चर्चा

फाईल फोटो

भोपाल:

मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस वर्ष अप्रैल-मई माह में सिंहस्थ कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के दौरान 12 से 14 मई तक वैचारिक चिंतन और विमर्श के क्रम में महासंगोष्ठी होगी। 

आधिकारिक तौर पर बताया गया कि सिंहस्थ-2016 के दौरान होने वाली संगोष्ठी की तैयारियों के सिलसिले में संबंध में भोपाल में आयोजन समिति की बैठक एक फरवरी को स्वराज संस्थान संचालनालय के सभाकक्ष में होगी। 

----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- 
यह भी पढ़ें : सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू हुआ कॉल सेंटर, डायल 1100 और पाएं आवश्यक जानकारियां
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----​​

समसामयिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श

बताया गया है कि आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल माधव दवे की अध्यक्षता में एक फरवरी को होने वाली बैठक में प्रस्तावित संगोष्ठी के स्वरूप, विषय, उप-विषय, आमंत्रित वक्ताओं, अतिथियों, व्यवस्था आदि पर चर्चा होगी। सिंहस्थ के दौरान होने वाली इस महासंगोष्ठी के लिए संस्कृति विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उज्जैन में होने वाली महासंगोष्ठी के पहले सम्पन्न तीन संगोष्ठी और फरवरी में प्रस्तावित विज्ञान एवं अध्यात्म संगोष्ठी के निष्कर्ष एवं अनुशंसाओं पर विचार किया जाएगा। समसामयिक महत्वपूर्ण विषय, जैसे- कृषि, कुटीर उद्योग, बेटी बचाओ एवं नारी शक्ति और स्वच्छता अभियान विषय पर भी गहन विचार-विमर्श होगा।