विज्ञापन

1 अगस्त से 'दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान' की शुरुआत, एक महीने तक चलेगा

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को कूड़े से आजाद तो करें ही, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के इन विचारों को भी बल दें कि हर नागरिक जब अपने कर्तव्य को समझेगा, तभी देश स्वच्छ बनेगा.

1 अगस्त से 'दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान' की शुरुआत, एक महीने तक चलेगा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घोषणा की है कि देश की आजादी की वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली सरकार “दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” की शुरुआत करने जा रही है. यह विशेष अभियान 1 से 31 अगस्त तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को स्वच्छ व साफ-सुथरा बनाएं। इस अभियान को सघन रूप से चलाने के लिए दिल्ली सरकार के सभी विभाग अपनी भागीदारी निभाएंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, स्कूली व कॉलेज के बच्चों व अन्य संस्थानों को शामिल किया जाएगा. अभियान में जन-भागीदारी को और पुख्ता करने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया जा रहा है.

“दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की, जिसमें इस अभियान की गहन समीक्षा की गई. बैठक में शहरी विकास व शिक्षा मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धमेंद्र सहित शहरी विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, दिल्ली मेट्रो रेल निगम सहित अधिकतर विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अगस्त माह देश की आजादी के लिए जाना जाता है. हमारी सरकार ने भी निर्णय लिया है कि इस माह “दिल्ली को कूड़े से आजादी” दिलाई जाए. अभियान में जनभागीदारी के अलावा विभिन्न विभागों की सहभागिता के समन्वय को इतना शानदार तरीके से चलाया जाएगा कि लोग वाकई कहें कि अगस्त माह में दिल्ली को ‘कूड़े से आजादी' मिल गई.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस अभियान में आम लोगों के अलावा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), मार्केट एसोसिएशन, मंदिर समितियों, स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों के अलावा सभी वर्गों को शामिल करने के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे और इस तरह के विशेष प्रयास किए जाएंगे कि पूरी दिल्ली कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” को अपना अभियान मानकर चले. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान स्कूलों, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों पर विशेष फोकस किया जाएगा और वहां के स्टोर रूम्स में सालों से पड़े कबाड़ व उपयोग न होने वाले सामान के निपटान के लिए विशेष उपाय किए जाएंगे, इस अभियान को सब्जी व फल मंडियों, औद्योगिक क्षेत्रों, बस अड्डों, बस डिपो में भी चलाया जाएगा. अभियान में दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक, दिल्ली के सांसद, निगम पार्षद भी शामिल होंगे और लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी अगस्त माह के शनिवार व रविवार को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के अनुसार इस अभियान का विभिन्न प्रचार माध्यमों से प्रचार-प्रसार तो किया ही जाएगा साथ ही एक विशेष पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. इस पोर्टल में दिल्ली के लोग किसी भी स्थल की सफाई से पहले और सफाई के बाद फोटो भेजकर अपनी भागीदारी की सूचना दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस अभियान के अंतर्गत स्लम क्षेत्रों, अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी कॉलोनियों आदि में विशेष फोकस किया जाएगा. इस बात की भी पूरी रिपोर्ट ली जाएगी कि अभियान के तहत पूरी दिल्ली में सामान्य दिनों से अधिक कूड़े का निस्तारण किया जाए. उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर दिल्ली को कूड़े से आजाद तो करें ही, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी के इन विचारों को भी बल दें कि हर नागरिक जब अपने कर्तव्य को समझेगा, तभी देश स्वच्छ बनेगा. स्वच्छता अभियान एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि इस अभियान की रूपरेखा के लिए 29 जुलाई को निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में एक बड़ी मीटिंग की जाएगी, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री, सांसद, पार्षद के अलावा विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.

इस अवसर पर शहरी विकास व शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि “दिल्ली को कूड़े से आजादी- स्वच्छता अभियान” के जरिए हम पूरे देश को स्वच्छता का संदेश देंगे कि दिल्ली के लोग भी ऐसे अभियानों में गंभीरता दिखाने लगे हैं. स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी इस अभियान में शामिल होकर पूरी दिल्ली को जागृत करेंगे और निश्चित करेंगे कि पूरी दिल्ली इसमें अपना सहयोग करें. उन्होंने कहा कि जो लोग सरकारी पोर्टल में अपनी फोटो आदि डालेंगे, उन्हें पुरस्कृत करने पर भी विचार किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com