विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2017

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को तिरूपति लड्डू के कारण 140 करोड़ रुपये का घाटा

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को तिरूपति लड्डू के कारण 140 करोड़ रुपये का घाटा
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (फाइल फोटो)
तिरुपति: भगवान वेंकटेश्वर के पर्वतीय मंदिर को पिछले तीन सालों में प्रसिद्ध ‘तिरूपति लड्डू’ के कारण 140 करोड़ रुपये से अधिक की हानि हुई. ऐसा लड्डू के रियायती दर और कुछ श्रद्धालुओं को इसे मुफ्त में बांटने के कारण हुआ.

मंदिर के सूत्रों ने बताया कि तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) पिछले 11 सालों से 25 रुपये प्रति लड्डू की रियायती दर से यह स्वादिष्ट मिठाई बेचता है जबकि इसकी वास्तविक लागत 32.50 रूपये प्रति लड्डू है.

तिरुमाला के निकट मंदिर के नजदीक विशाल रसोईघर में बनाये जाने वाले लड्डू की श्रद्धालुओं में बहुत अधिक मांग होती है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से साल भर यहां पहुंचते हैं.

सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2016 में करीब दस करोड़ लड्डू बिके. रियायती दर पर लड्डू बेचने से तो भार पड़ता ही है. साथ ही निशुल्क दर्शन करने वाले और कई घंटों तक कतारों में प्रतीक्षा करने वाले श्रद्धालुओं को प्रति लड्डू दस रुपये की दर से दिया जाता है, जिससे करीब 23 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. इसके अलावा करीब 11 किलोमीटर पैदल चलकर आने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक लड्डू मुफ्त में दिया जाता है, जिससे सलाना 22.7 करोड़ रूपये का घाटा हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भगवान वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुपति लड्डू, तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी), Tirupati Laddu, TTD, Tirupathi Temple, Tirumala Tirupati Devasthanam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com