मान्यता है कि घर में भगवान शिव की ये 5 मूर्ति ही लगाना होता है शुभ, इन बातों का रखें ध्यान

Bholenath at home: आपको यह जान लेना चाहिए कि मान्यताओं के अनुसार महादेव की किस तरह की मूर्ति घर में रखनी शुभ मानी जाती है और किस तरह की नहीं.

मान्यता है कि घर में भगवान शिव की ये 5 मूर्ति ही लगाना होता है शुभ, इन बातों का रखें ध्यान

Bholenath की ये प्रतिमाएं घर में रखनी मानी जाती हैं शुभ.

Lord Shiva: शिव भक्त यूं तो अपने आराध्य भगवान शिव की पूरे मन से पूजा-अर्चना करते हैं और श्रद्धाभाव से उनकी प्रतिमा घर में रखते हैं, लेकिन वे अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि महादेव की किस प्रकार की तस्वीर या मूर्ति घर में रखी जानी चाहिए और किस तरह की नहीं. असल में भगवान शिव के कई रूप हैं और उनकी मूर्ति भी कई अलग-अलग मुद्राओं व अवस्थाओं में मिलती है. माना जाता है कि कुछ विशेष प्रकार की महादेव की प्रतिमाएं ही घर में रखी जानी चाहिए.

भगवान शिव की ये प्रतिमाएं आप घर में रख सकते हैं | You can place these Shiva idols at home 

ri1svsag

कहते हैं परिवार के साथ बैठे हुए महादेव घर में खुशहाली लाते हैं. इस तरह की प्रतिमा को घर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

qu7ieat8

मान्यता है कि शिव-पार्वती की मूर्ति घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है.

ep95chuo

नंदी बैल को शिव जी की सवारी माना जाता है. इसीलिए मान्यताओं के अनुसार नंदी पर बैठे हुए शिव जी घर के लिए चमत्कारी साबित होते हैं.

2ckcjqi

ध्यानमग्न मुद्रा में बैठे हुए महादेव की मूर्ति को भी घर में रखना अच्छा माना जाता है.

s2rgkja

घर में भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है जिसमें वे प्रसन्न नजर आ रहे हों. इससे घर में शांति बनी रहती है.


इन बातों का रखें ध्यान 

- वास्तु शास्त्र के अनुसार शिव जी की मूर्ति को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
- क्रोधित महादेव की प्रतिमा को घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता.
- परिवार के साथ भगवान शिव प्रतिमा में खड़े हुए नहीं होने चाहिए.
- ध्यान रहे कि भगवान शिव की मूर्ति के आस-पास गंदगी बिलकुल नहीं होनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com