Lord Shiva: शिव भक्त यूं तो अपने आराध्य भगवान शिव की पूरे मन से पूजा-अर्चना करते हैं और श्रद्धाभाव से उनकी प्रतिमा घर में रखते हैं, लेकिन वे अक्सर इस बात पर ध्यान नहीं देते कि महादेव की किस प्रकार की तस्वीर या मूर्ति घर में रखी जानी चाहिए और किस तरह की नहीं. असल में भगवान शिव के कई रूप हैं और उनकी मूर्ति भी कई अलग-अलग मुद्राओं व अवस्थाओं में मिलती है. माना जाता है कि कुछ विशेष प्रकार की महादेव की प्रतिमाएं ही घर में रखी जानी चाहिए.
भगवान शिव की ये प्रतिमाएं आप घर में रख सकते हैं | You can place these Shiva idols at home
- वास्तु शास्त्र के अनुसार शिव जी की मूर्ति को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए.
- क्रोधित महादेव की प्रतिमा को घर में रखना अच्छा नहीं माना जाता.
- परिवार के साथ भगवान शिव प्रतिमा में खड़े हुए नहीं होने चाहिए.
- ध्यान रहे कि भगवान शिव की मूर्ति के आस-पास गंदगी बिलकुल नहीं होनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं