Shravan Month 2022: सावन (Sawan 2022) का महीना भोलेनाथ (Bholenath) की भक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जो भक्त सावन में शिव जी (Shiv ji) की विशेष पूजा-अर्चना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाता है. जिससे जीवन आनंदमय हो जाता है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि सावन के सोमवार (Sawan Somvar 2022) को विधि-विधान से भगवान शिव (Lord Sihva) की उपासना करने पर उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस साल श्रावण (Shravan Month 2022) का पावन महीना 14 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाला है. जिसमें कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक कुछ ऐसी राशियां हैं जिसे श्रावण (Shravan 2022) में शिव जी विशेष कृपा प्राप्त होने वाली है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
सावन में इन 3 राशियों के मिलेगा शिव जी का आशीर्वाद
वृषभ (Taurus)- ज्योतिष के मुताबिक वृषभ राशि के जातकों के लिए श्रावण का महीना (Shravan Month 2022) अत्यंत शुभ फलदायी रहने वाला है. सावन में शिवजी (Shiv JI) की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी. इस दौरान मन में किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा. सेहत से जुड़ी परेशानियों का अंत होगा. भोलेनाथ के आशीर्वाद से भाग्य में वृद्धि होगी. लंबे समय के अटके हुए काम पूरे होंगे. सावन में शिवजी की पूजा से भोलेनाथ प्रसन्न होंगे.
तुला (Libra)- श्रावण मास (Shravan 2022) में तुला राशि वालों पर शिवजी (Shiv Ji) की विशेष कृपा बरसने वाली है. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति का तोहफा मिल सकता है. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. सावन में शिव का रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ साबित होगा. मानसिक चिंता खत्म होगी. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी.
मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों को सावन की पूरी अवधि में मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. लंबे समय से चली आ रही चिंता दूर होगी. परिवार खुशहाल रहेगा. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. जॉब में तरक्की का योग बनेगा. आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. श्रावण सोमवार (Shravan Somvar) के दिन शिव को जल अर्पित करने से विशेष लाभ प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Sun Tanning को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं